Saturday , July 12 2025
Breaking News

Chaitra Navratri 2022 Puja Samagri: शनिवार से शुरू होगी चैत्र नवरात्रि, इन सामग्रियों से करें पूजा

Chaitra Navratri 2022 Puja Samagri: digi desk/नई दिल्ली/ चैत्र नवरात्रि का आरंभ 2 अप्रैल से हो रहा है। इसके लिए चैत्र प्रतिपदा को घटस्थापना होती है। यह हिंदू कैलेण्डर का पहला दिन होता है। साल के प्रथम दिन से अगले नौ दिनों तक माता की पूजा व आराधना करके ही नए साल का आरंभ इस प्रकार किया जाता है। आइये आपको बताते हैं कि चैत्र नवरात्रि में पूजा करने के लिए किन सामग्रियों की आवश्‍यक्‍ता होगी।

चैत्र नवरात्रि के लिए पूजा की सामग्री

कलश, कुमकुम, लाल झंडा, पान-सुपारी, कपूर, एक छोटी चुनरी, एक बड़ी चुनरी, माता का श्रृंगार का सामान, देवी की प्रतिमा या फोटो, जौ, नारियल, घी, धूप, दीपक, अगरबत्ती, माचिस, मिठाई, लाल फूल, गंगाजल, लाल कपड़ा, चौकी, जयफल, लौंग, बताशे, आम के पत्ते, कलावा, केले, मिश्री, ज्योत, मिट्टी, मिट्टी का बर्तन, फूलों का हार, उपला, सूखे मेवे एवं दुर्गा सप्तशती या दुर्गा स्तुति की पुस्तिका आदि।

घटस्थापना तिथि एवं शुभ मुहूर्त

चैत्र नवरात्रि का घटस्थापना शनिवार, अप्रैल 2, 2022 को होगी।

घटस्थापना मुहूर्त – सुबह 06:10 से 08:31 तक

अवधि – 02 घण्टे 21 मिनट

घटस्थापना अभिजित मुहूर्त – दोपहर 12:00 से 12:50 तक

अवधि – 00 घण्टे 50 मिनट

घटस्थापना मुहूर्त प्रतिपदा तिथि पर किया जाएगा

प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – अप्रैल 01, 2022 को सुबह 11:53 बजे

प्रतिपदा तिथि समाप्त – अप्रैल 02, 2022 को सुबह 11:58 बजे

किस तिथि को कौन-से रूप की पूजा करें, पूरी लिस्ट देखें

  • नवरात्रि का दिन 1- 2 अप्रैल- घटस्थापना, शैलपुत्री पूजा
  • नवरात्रि का दिन 2- 3 अप्रैल- ब्रह्मचारिणी पूजा
  • नवरात्रि का दिन 3- 4 अप्रैल- चन्द्रघन्टा पूजा
  • नवरात्रि का दिन 4- 5 अप्रैल- कुष्माण्डा पूजा
  • नवरात्रि का दिन 5- 6 अप्रैल- स्कन्दमाता पूजा
  • नवरात्रि का दिन 6- 7 अप्रैल- कात्यायनी पूजा
  • नवरात्रि का दिन 7- 8 अप्रैल- कालरात्रि पूजा
  • नवरात्रि का दिन 8- 9 अप्रैल- दुर्गा अष्टमी, महागौरी पूजा
  • नवरात्रि का दिन 9- 10 अप्रैल- महानवमी, सिद्धिदात्री पूजा
  • नवरात्रि का दिन 10- 11 अप्रैल- नवरात्रि व्रत पारण

 

 

About rishi pandit

Check Also

किसी भी परिस्थिति में माइंड को रखे शांत, जीवन में मिलेगी सफलता

किसी भी परिस्थिति में कंट्रोल करना जरूरी है। पर ये कंट्रोल दूसरों पर ना होकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *