रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में मानवता को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है। रायपुर कर्चुलियान के सरकारी अस्पताल में मृत वृद्धा के शव को उनकी बेटियों व बहुओं को चारपाई पर लेकर घर जाना पड़ा। अस्पताल से शव वाहन नहीं मिला तो मजबूरी में उन्हें पांच किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ा। न तो अस्पताल प्रबंधन ने उनकी सुध ली और न रास्ते से गुजरने वाले वाहन चालकों ने कोई मदद की। महिलाओं का शव ले जाता वीडियो मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो कलेक्टर ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
अस्पताल में हो गई थी मौत
रायपुर कर्चुलियान स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को महसुआ गांव निवासी 80 वर्षीय मोलिया केवट की मौत हो गई थी। इसके बाद परिवार की दो बेटियों और दो बहुओं ने शव वाहन की तलाश की। महिलाओं ने बताया कि उन्होंने शव वाहन की मांग की थी, लेकिन यहां पदस्थ कर्मचारियों ने कह दिया कि अस्पताल में शव वाहन की व्यवस्था नहीं है। जब वाहन नहीं मिला तो चारपाई पर शव रखकर पैदल घर के लिए चल पड़ीं।
इनका कहना है
इंटरनेट मीडिया के जरिए हमें भी ऐसी जानकारी लगी है। मामले की जांच करा रहे हैं। जो भी दोषी होगा, उसके विरुद्घ कार्रवाई की जाएगी।
-मनोज पुष्प, कलेक्टर, रीवा