सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भ्रष्टाचार से परेशान एक युवक ने आत्मदाह की चेतावनी ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को दी है भ्रष्टाचार में लिप्त सरपंच सचिव उपयंत्री के खिलाफ युवक ने एक ज्ञापन मंगलवार को कलेक्टर को सौंपा युवक ने शासन द्वारा कार्यवाही नहीं करने पर 15 अप्रैल को भियामऊ पंचायत भवन के सामने आत्मदाह की चेतावनी दी है ज्ञापन में युवक श्रीधर पटेल ने बताया कि मझगवां तहसील की ग्राम पंचायत भियामऊ में सरपंच सचिव एवं उपयंत्री द्वारा करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया है कई पीसीसी रोड का नाली सहित निर्माण का पैसा निकाल लिया गया लेकिन आज दिनांक तक वह पूर्ण नही एवम खेल मैदान व निजी आराजी में बना अपूर्ण बारातघर का पैसा निकाल लिया गया है।
वहीं मनरेगा के तहत मजदूरों को ना रखकर सभी कार्य जेसीबी से करवा लेने सहित है ऐसे अनेक काम है जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए हैं उनके द्वारा कृत्य इन कारनामों की जानकारी मेरे द्वारा समय-समय पर उच्च अधिकारियों को दी जाती रही है इसके बाद भी उच्च अधिकारियों के द्वारा इन पर कोई जांच एवं कार्यवाही नहीं की गई। प्रशासन के ढुलमुल रवैया का फायदा इन भ्रष्टाचारियों द्वारा उठाया जा रहा है सरपंच सचिव पर कार्यवाही नहीं होने पर इनके हौसले बुलंद है कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में मै मजबूर होकर 15 अप्रैल को पंचायत भवन के सामने आत्मदाह करूंगा जिनकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।