MP Weather Alert: digi desk/BHN/भोपाल/ वर्तमान में प्रदेश में कोई प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है । जबकि प्रदेश्ा से सटे गुजरात, महाराष्ट्र , राजस्थान में तापमान लगातार बढ़त हो रही है। इस वजह से वहां से आ रही गर्म हवाओं से मध्यप्रदेश में दिन के तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी होने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बीच धीरे-ध्ाीरे रात के तापमान में बढ़त होती जा रही है।
गुजरात, राजस्थान से आएंगी गर्म हवाएं
दूसरी ओर अरब सागर और उससे लगे महाराष्ट्र पर सक्रिय प्रति चक्रवात अब गुजरात एवं उससे लगे राजस्थान पर पहुंच गया है। इससे सोमवार से गर्मी के तेवर और तीखे होने के आसार है। मौसम केन्द्र के पूर्व मौसम विज्ञानी अजय श्ाुक्ला का कहना है कि, गुजरात और राजस्थान के गर्म होने के साथ गर्म पश्चिमी हवाओं का सिलसिला बढ़ेगा, जिससे अगले दो दिन में पश्चिमी मध्यप्रदेश के जिलों में अधिकतम तापमान में दो डिग्रीसे. तक की बढ़ोतरी हो सकती है,धीरे-धीरे इसका असर पूरे प्रदेश
पर दिखाई देगा।
प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों के मुकाबले पूर्वी हिस्सों में तापमान में बढ़त धीरे-धीरे हो रही है। ऐसे में अनुमान है कि पूर्वी हिस्सों में अभी दो-तीन और राहत रह सकती है और वहां अप्रैल में ही गर्मी जोर पकड़ेगी।
रात के तापमान की बात करें तो पिछले दिनों प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छा जाने के चलते रात के तापमानों ने छलांग लगाई थी । अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से ज्यादा हो गया था जोकि बादलों के हटने के बाद नीचे गिर रहा है, इसके चलते रात के तापमान में गिरावट दिख रही है। लेकिन विश्ोषज्ञों का कहना है कि, जैसे-जैसे गम पश्चिमी हवाओं का असर बढेगा रात का तापमान भी वापस बढ़ने लगेगा। सोमवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान एकमात्र हिल स्टेश्ान पचमढ़ी में 12.5 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा अधिकांश श्हरों में तापमान 17 से 20 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे अधिक न्यूनतम तापमान सागर में 22.4डिग्री दर्ज किया गया।