Monday , July 1 2024
Breaking News

औद्योगिक क्षेत्र स्थित फोम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी मची

fire in fome: ग्वालियर/ ग्वालियर की सीमा से सटे सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बानमोर स्थित फोम फैक्ट्री में 13 नवंबर दोपहर करीब 12 बजे आग लग गई। आग इतनी भीषण है कि उसका धुआं करीब 4 किलोमीटर दूर तक से देखा जा सकता है। आग लगने के 1 घंटे बाद तक घटना स्थल पर पर्याप्त मदद नहीं पहुंच सकी, ऐसे में आग और भी अधिक भीषण हो गई।

बानमोर औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष सुदीप शर्मा एवं सचिव केके मित्तल ने बताया कि दोपहर 1 बजे तक केवल एक ही फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर पहुंची थी। तमाम उद्याेगपति मदद के लिए पुलिस व प्रशासनिक अफसराें से गुहार लगा रहे हैं। वहीं आग लगने के कारण औद्योगिक क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। एनएच-3 के किनारे फैक्ट्री बनी हुई है, जिसके कारण यातायात भी खासा प्रभावित हो गया है। सिलिंडर फटने की तेज आवाजें आ रही हैं। जिसके कारण कोई भी फैक्ट्री के अधिक करीब जाने का साहस नहीं जुटा पा रहा है।

बानमोर स्थित फोम फैक्ट्री में काफी लोग काम करते हैं। फैक्ट्री के आसपास भी कई अन्य फैक्ट्रियां हैं, जिनमें आग फैलने का खतरा है। एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना भी प्राप्त हुई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

औद्योगिक क्षेत्र में नहीं फायर ब्रिगेड का इंतजाम

बानमोर औद्योगिक क्षेत्र में बीते कई सालों से फायर ब्रिगेड की कोई व्यवस्था नहीं हैं। नगर पालिका स्तर पर केवल एक ही फायर ब्रिगेड है, जिसका मेेटेनेंस कराने का मुद्दा कई बार उद्याेगपति उठा चुके हैं। फायर ब्रिगेड के आभाव में कोई भी अप्रीय घटना बानमोर कस्बे में हाेने पर मुरैना व ग्वालियर से तत्काल मदद बुलाना पड़ती है। इसमें काफी समय लग जाता है।

 

About rishi pandit

Check Also

दर्दनाक मौत के सौदागर को हो फांसी की सजा युवती का परिवार मांग रहा इंसाफ

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बीते बुधवार को गौरेला रेस्ट हाउस के पास मुंह में गमछा बांधे युवक ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *