दुबई । अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पहली बार दिल्ली कैपिटल्स टीम की ओर से आईपीएल खेलने जा रहे हैं। अश्विन पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल थे और उन्होंने पंजाब की कप्तानी की थी। उन्होंने 139 आईपीएल मैचों में 125 विकेट लिए हैं। आईपीएल के 13वें सा का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होगा। अश्विन का कहना है कि वह टीम के कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं। अश्विन ने कहा, ‘‘मैंने दिल्ली के बारे में काफी कुछ सुना है और मैं टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं। मेरी पिछले सप्ताह उनके साथ चर्चा हुई थी। टीम में श्रेयस अय्यर जैसे बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं। मेरी उनसे भी कुछ चर्चा हुई थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टीम में युवा खिलाड़ी होने से माहौल काफी अच्छा है। पिछले कुछ महीने हम सभी के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा हुआ देखना काफी सुखद है। हमारी टीम काफी अनुशासन में रह रही है जिससे उसकी खेल को लेकर गंभीरता का अंदाजा होता है।
Check Also
Yuvraj Singh का 2007 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा खुलासा, MS Dhoni ने एक सपने को तोड़ा
Yuvraj singh big disclosure about 2007 world cup: digi desk/BHN/ भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी …