Friday , December 27 2024
Breaking News

दोबारा शादी करने जा रहे हैं प्रभु देवा? जानें, किससे जुड़ रहा नाम

Prabhu Deva to tie know again :channi/ एक्टर, डायरेक्टर और कोरियोग्राफर प्रभुदेवा (Prabhu Deva) को इंडिया के माइकल जैक्सन के नाम से भी जाना जाता है. इन दिनों प्रभुदेवा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि वो एक बार फिर से शादी करने जा रहे है. बता दें कि 2011 में प्रभुदेवा ने अपनी पत्नी लता को तलाक दे दिया था.

ऐसा कहा जा रहा है कि प्रभुदेवा को एक बार फिर से प्यार हो गया है. ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभु देवा इन दिनों अपनी भांजी को डेट कर रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले है. हालांकि इस बारे में प्रभुदेवा और उनकी टीम की ओर से कुछ कहा नहीं गया है, लेकिन ये जानकर फैंस की बेताबी बढ़ गई है. इस खबर में कितनी सच्चाई है ये उनके चाहने वाले जरूर जानना चाहेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण भारतीय सिनेमा की एक्ट्रेस नयनतारा की वजह से प्रभुदेवा की शादी टूट गई थी. साल 2009 में प्रभु देवा और तमिल अभिनेत्री ‘नयनतारा’ के रोमांस और डेटिंग की अफवाहें सामने आने लगी थी. जिसके बाद सितंबर 2010 में प्रभु देवा ने खुद नयनतारा और अपने संबंधों को स्वीकार किया था. नयनतारा ने जिस समय कोरियोग्राफर प्रभुदेवा को डेट करना शुरू किया उस वक्त को शादी शुदा थे और 3 बेटों के पिता थे.

जैसे ही दोनों के प्यार की खबर प्रभुदेवा की पत्नी को चली उनकी पत्नी लता ने साल 2010 में फैमिली कोर्ट में पिटीशन लगाई कि प्रभुदेवा नयनतारा के साथ लिव-इन में रह रहे हैं. इतना ही नहीं लता ने धमकी भी दी थी कि अगर उन्होंने नयनतारा से शादी की तो वो भूख हड़ताल करेंगी. हालांकि, दोनों का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सका और दोनों अलग हो गए.

About rishi pandit

Check Also

प्रशांत नील ने सलार 2 के एक गेम-चेंजिंग सीन के बारे में खुलासा किया

मुंबई, दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक प्रशांत नील ने फिल्म सलार 2 के एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *