Friday , December 27 2024
Breaking News

Man Ki Baat: GeM Portal और फिटनेस के साथ ही PM मोदी ने दिया पानी बचाने का संदेश

Mann Ki Baat 27 March 2022: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 मार्च रविवार को अपने रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में पिछले हफ्ते हासिल किए गए 30 लाख करोड़ के एक्सपोर्ट लक्ष्य का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा, सुनने में यह खबर बिजनेस की लगती है, लेकिन वास्तव में इसका संबंध हर भारतीय से है। भारत की यह ऐतिहासिक उपलब्धि बताती है कि दुनिया में भारत के उत्पादों की मांग बढ़ रही है। यह हमारे किसानों, कारिगरों, इंजीनियरों, उद्यमियों एमएसएमई सेक्टर की मेहनत का फल है। यह भारत का सामर्थ्य है कि हमारे लोकल उत्पाद आज दुनिया के हर हिस्से में मिल रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, एक समय में भारत से export का आंकड़ा कभी 100 बिलियन, कभी डेढ़-सौ बिलियन, कभी 200 सौ बिलियन तक हुआ करता था, अब आज, भारत 400 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है।

Mann Ki Baat : पढ़िए बड़ी बातें

अब छोटे से छोटा दुकानदार भी GeM Portal पर सरकार को अपना सामान बेच सकता है- यही तो नया भारत है। ये न केवल बड़े सपने देखता है, बल्कि उस लक्ष्य तक पहुंचने का साहस भी दिखाता है| इसी साहस के दम पर हम सभी भारतीय मिलकर आत्मनिर्भर भारत का सपना भी जरुर पूरा करेंगे।

पिछले एक साल में GeM portal के जरिए, सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की चीजें खरीदी हैं। देश के कोने-कोने से करीब-करीब सवा-लाख लघु उद्यमियों, छोटे दुकानदारों ने अपना सामान सरकार को सीधे बेचा है।

Ayush Industry का बाजार भी लगातार बड़ा हो रहा है। छह साल पहले आयुर्वेद से जुड़ी दवाइयों का बाजार 22 हजार करोड़ रुपये के आसपास का था। आज Ayush Manufacturing Industry एक लाख चालीस हजार करोड़ रुपये के आसपास पहुंच रही है।

हाल ही में हुए पद्म सम्मान समारोह में आपने बाबा शिवानंद जी को जरुर देखा होगा। 126 साल के बुजुर्ग की फुर्ती देखकर मेरी तरह हर कोई हैरान हो गया होगा और मैंने देखा, पलक झपकते ही, वो नंदी मुद्रा में प्रणाम करने लगे। मैंने भी बाबा शिवानंद जी को झुककर बार-बार प्रणाम किया। 126 वर्ष की आयु और बाबा शिवानंद की Fitness, दोनों, आज देश में चर्चा का विषय है। मैंने सोशल मीडिया पर कई लोगों का कमेंट देखा, कि बाबा शिवानंद अपनी उम्र से चार गुना कम आयु से भी ज्यादा फिट हैं। जीवेम शरदः शतम्। हमारी संस्कृति में सबको सौ वर्ष के स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी जाती हैं। हम सात अप्रैल को ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ मनाएंगे। आज पूरे विश्व में हेल्थ को लेकर भारतीय चिंतन चाहे वो योग हो या आयुर्वेद इसके प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है।

 

About rishi pandit

Check Also

सार्वजनिक वाई-फाई का उपयोग खतरनाक, UGC ने साइबर फ्रॉड से बचने गाइडलाइंस की जारी

नई दिल्ली अगर आप भी सार्वजनिक वाई-फाई इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *