RRR Box Office Collection: digi desk/BHN/ मुंबई/एसएस राजामौली की निर्देशित फिल्म RRR सिनेमाघरों में आ चुकी है। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं जबकि ओलिविया मॉरिस, समुथिरकानी, एलिसन डूडी और रे स्टीवेन्सन सपोर्टिंग किरदारों में हैं। इसमें बॉलीवुड के कलाकार आलिया भट्ट और अजय देवगन भी कैमियो रोल में हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों की शानदार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, जिसमें स्टार कास्ट की एक्टिंग और राजामौली के निर्देशन की सभी तारीफ कर रहे हैं। फिल्म का पहले दिन का बॉक्सऑफिस कलेक्शन आ चुका है और फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने 18 करोड़ रुपए कमाए हैं, वहीं तेलुगू भाषी राज्यों में फिल्म ने पहले ही दिन 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। इस फिल्म के रिलीज का असर ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर भी नजर आ रहा है।
‘द कश्मीर फाइल्स’ को दे रही टक्कर RRR
‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को रिलीज हुई थी, जबकि आरआरआर 25 मार्च को, लेकिन दोनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर समान रूप से प्रदर्शन कर रही हैं। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने दो हफ्तों के रन-टाइम में 200 करोड़ रुपए के क्लब में प्रवेश किया। आरआरआर का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18 करोड़ रहा, वहीं कश्मीर फाइल्स ने पहले दिन 3.55 करोड़ कमाए थे।
वर्ल्ड वाइड किया 260 करोड़ का कलेक्शन
तमिलनाडु में RRR ने लगभग 10 करोड़ रुपए कमाए, जबकि केरल में 14 करोड़ रुपए की कमाई की। कर्नाटक में 4 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। वहीं अमेरिका, कनाडा, नॉर्थ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में फिल्म ने विदेशी कारोबार में 75 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 260 करोड़ रुपए का बॉक्सऑफिस कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, RRR का कलेक्शन राजामौली की हिट ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ से काफी कम है, जिसने हिंदी में पहले दिन 41 करोड़ रुपए कमाए थे।