The Kashmir Files Box Office Collection: digi desk/BHN/मुंबई/ फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते जा रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों में भी शानदार ट्रेंड देखने को मिल रहा हैं। कोरोना महामारी के चलते बुरे दौर से गुजर चुके बॉलीवुड को इस फिल्म ने कमाई के नए रिकॉर्ड छूते हुए दिखा दिया है। फिल्म The Kashmir Files का Box Office Collection अभी तक 200 करोड़ रुपए से ज्यादा हो चुका है।
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन ने बनी फिल्म
अनुपम खेर स्टारर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस साल 2012-13 के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने करने फिल्म बन गई है। इस फिल्म का डायरेक्शन विवेक अग्निहोत्री ने किया है । भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 200.13 करोड़ हो गया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने The Kashmir Files के Box Office Collection को लेकर ताजा आंकड़े भी जारी किए हैं। इस फिल्म ने ‘सूर्यवंशी’ के लाइफटाइम बिजनेस को पार कर लिया है। तरुण आदर्श ने बताया है कि The Kashmir Files पैनडेमिक एरा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दूसरे हफ्ते में फिल्म ने शुक्रवार को 19.15 करोड़ , शनिवार को 24.80 करोड़, रविवार को 26.20 करोड़, सोमवार को 12.40 करोड़, मंगलवार को 10.25 करोड़ , बुधवार को 10.03 करोड़ कमाए।
फिल्म में कश्मीरी पंडितों का दर्द
फिल्म The Kashmir Files में कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाया गया है। फिल्म देखने के बाद हर किसी की आंखें नम हुई हैं। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पुनीत इस्सर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी जैसे नामी कलाकारों ने काम किया है। फिल्म The Kashmir Files को इस हफ्ते एसएस राजामौली की फिल्म RRR से चुनौती मिल सकती है।