Monday , November 25 2024
Breaking News

Crime: TI ने दुष्कर्म पीड़िता से कहा- कर लो समझौता, वरना गुप्तांग की होगी जांच..!

TI told the misdeed victim make a compromise otherwise the genitals will be investigated: digi desk/BHN/बिलासपुर/ मुंगेली थाने में पदस्थ थानेदार ने दुष्कर्म पीड़िता पर पहले समझौते के लिए दबाव बनाया। वह तैयार नहीं हुई तो मोबाइल पर कहा कि एफआइआर कराने के बाद मामले की पुष्टि के लिए गुप्तांगों की मेडिकल जांच होगी। साथ ही कोर्ट में चीख-चीखकर बताना होगा कि उनके साथ क्या हुआ है। टीआइ और पीड़िता के बीच हुई वाइस रिकार्डिंग से पूरे मामले का राजफाश हुआ है। मुंगेली जिले में रहने वाली युवती की पहचान जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण क्षेत्र अंर्तगत बिर्रा में रहने वाले एकल्य साहू से था। युवक सकरी बटालियन में आरक्षक है। जान-पहचान के दौरान उसने युवती को झांसा देकर दुष्कर्म किया।

बाद में दोनों परिवार की सहमति से उनकी शादी तय कर दी गई। शादी दो मई 2021 को होनी थी। इसी बीच लाकडाउन लगने के कारण शादी टल गई। लाकडाउन हटने के बाद युवक शादी से इन्कार करने लगा। इस पर युवती ने मामले की शिकायत मुंगेली थाने में की। शिकायत पर थाना प्रभारी संजीव कुमार ठाकुर ने जांच की बात कहते हुए युवती को भेज दिया। बाद में युवक को बुलाकर थानेदार समझौता कराने की बात कहने लगे। युवती द्वारा मना करने पर थाना प्रभारी स्र्पयों का लालच दिया। इस पर भी युवती समझौते के लिए राजी नहीं हुई तो थानेदार ने शिकायत दर्ज करने की बात कही। साथ ही पीड़ित युवती को मेडिकल के दौरान गुप्तांगों की जांच कराने की बात कही। उसे कहा कि अपने साथ हुई घटना को कोर्ट में चीखखकर बताना होगा। युवती ने इसका आडियो एसपी डीआर आचला को सौंप दिया।

थानेदार ने होटल में कराई बातचीत

पीड़ित युवती अपनी शिकायत लेकर मुंगेली के कोतवाली थाने पहुंची। थानेदार ने आरोपित को समझौते के लिए बुलाया। पीड़ित उससे थाने में ही बात करना चाहती थी। थानेदार दोनों के बीच होटल में ही बात करने पर अड़े रहे। थानेदार के ही कहने पर पीड़ित आरोपित युवक से होटल में बात करने चली गई। वहां पर आरोपित शादी करने के बाद युवती को मायके में ही रहने के लिए कहा।

आरोपित को पकड़ने वाहन मंगाया

पीड़ित ने बताया कि थाना प्रभारी संजीव कुमार बार-बार गुमराह कर रहे थे। पीड़िता ने आरोपित को पकड़ने के लिए आइजी से मांग की। इस पर थाना प्रभारी ने आरोपित का मोबाइल लोकेशन निकलवाने की बात की। साथ ही उसे पकड़ने के लिए युवती से ही वाहन मंगाने लगे। पीड़ित ने इसकी शिकायत भी एसपी से की है।

आत्मदाह की धमकी के बाद किया निलंबित

गुस्र्वार को पीड़िता युवा कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ एसपी कार्यालय पहुंची। उसने थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं होने और आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने पर रायपुर में जाकर आत्मदाह की चेतावनी दी। इसके बाद एसपी ने गुस्र्वार की देर शाम निरीक्षक संजीव कुमार को निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान पुलिस लाइन में अटैच रहेंगे।

About rishi pandit

Check Also

छत्तीसगढ़-मुख्यमंत्री साय ने किसानों को दी ‘मोदी की गारंटी’, 21 क्विंटल प्रति एकड़ हो रही धान की खरीदी

रायपुर. सीएम साय ने प्रदेश में जारी धान खरीदी को लेकर किसानों को स्पष्ट किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *