Hindu girl murder in Pakistan: digi desk/BHN/ पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदूओं के खिलाफ अत्याचार के मामले थम नहीं रहे हैं। अब एक बार फिर पाकिस्तान में सोमवार को एक 18 साल की हिंदू युवती के अपहरण के नाकाम प्रयास होने पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि आरोपी ने लड़की के अपहरण का प्रयास किया था और जब युवती ने इसका विरोध किया था तो आरोपी ने बीच रास्ते में गोली मारकर हत्या कर दी।
Hindu Girl Murdered: पाकिस्तान में हिंदू युवती की हत्या, अपहरण में नाकाम होने पर मारी गोली
पाकिस्तान के सिंध प्रांत का मामला
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि यह पाकिस्तान के सिंध के रोही सुक्कूर का मामला है। जहां पूजा ओड नाम की हिंदू युवती की हत्या कर दी गई है। यहां हमलावरों ने पहले पूजा के अपहरण का प्रयास किया और जब उसने इस बात का विरोध किया तो सड़क के बीच में लाकर गोली मार दी गई। गौरतलब है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक पर लगातार अत्याचार के मामले सामने आते रहते हैं। विशेषकर सिंध प्रांत में हिंदू महिलाओं को अगवा किया जाता है, फिर जबरन धर्मांतरण कराया जाता है।
पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी सिर्फ 1.60 फीसदी बची
ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स पाकिस्तान की रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी कुल आबादी की 1.60 फीसदी है। अकेले सिंध में 6.51% हिंदू रहते हैं। पाकिस्तान में हिंदू बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है। पाकिस्तान सरकार के आंकड़ों के मुताबिक देश में 75 लाख हिंदू रहते हैं। वहीं हिंदू समुदाय का कहना है कि उनकी आबादी 90 लाख है।
पीपुल्स कमीशन फॉर माइनॉरिटी राइट्स और सेंटर फॉर सोशल जस्टिस का दावा है कि साल 2013 से 2019 के बीच में जबरन धर्मांतरण के 156 मामले दर्ज किए गए हैं। 2019 में सिंध सरकार ने जबरन धर्मांतरण और दूसरी शादी के खिलाफ बिल लाने का प्रयास किया था, लेकिन पाकिस्तान के कट्टरपंथियों ने इस बिल का विरोध किया था।
सिंध प्रांत में है सबसे ज्यादा हिंदू
पाकिस्तान में सिंध प्रांत में सबसे ज्यादा हिंदू आबादी निवास करती है। यहां वे मुस्लिमों के साथ अपनी संस्कृति और भाषा को साझा करते हैं। यह बात सिंध प्रांत के कट्टरपंथियों के बहुत ज्यादा खलती है और वह वे सिंध प्रांत से हिंदू महिलाओं के खिलाफ अत्याचार करते हैं।