Friday , November 1 2024
Breaking News

CGBSE 10th, 12th Result: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का मई में आएगा परिणाम, मेरिट सूची होगी जारी

Chhattisgarh 10th 12th Board Exams Result 2022 Date: digi desk/BHN/ रायपुर/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 का परिणाम मई में जारी करेगा। परीक्षा के बाद अब मूल्यांकन के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी सप्ताह से कापियों का जंचना शुरू हो जाएगा। इस बार भी सीसीटीवी कैमरे के दायरे में माशिमं कापियों की जांच करवाएगा। 10वीं- 12वीं की परीक्षाएं चल रही हैं। 10वीं का आखिरी पर्चा 23 मार्च तक चलेगा और 12वीं का पर्चा 30 मार्च तक चलेगा।

माशिमं के परीक्षा परिणाम में इस बार मेरिट सूची भी जारी की जाएगी। पिछले दो साल तक माशिमं ने कोरोना के कारण घर बैठे परीक्षा ली थी। इसके कारण परीक्षार्थियों की मेरिट सूची जारी नहीं हो पाई थी। माशिमं के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि अभी सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा है। बच्चों की परीक्षाएं भी बेहतर तरीके से चल रही हैं। इसलिए इस बार पुराने नियमों का ही पालन कराया जाएगा।

500 रुपये की फीस देकर करा सकेंगे पुनर्मूल्यांंकन

माशिमं इस बार असंतुष्ट परीक्षार्थियों के लिए कापियों का पुनर्मूल्यांकन कराने के लिए भी प्रबंध किया है। पुनर्मूल्यांकन के लिए निर्धारित 500 रुपये फीस जमा करके परीक्षार्थी अपनी कापी को दोबारा चेक करा सकेंगे। इसके अलावा पुनर्गणना और कापियों की छायाप्रति भी देने की व्यवस्था होगी। दो साल तक परीक्षार्थियों को यह सुविधा नहीं मिल पा रही थी। अधिकारियों का कहना है कि इस बार पूरक परीक्षा से पहले पुनर्मूल्यांकन के लिए अवसर दिया जाएगा।

इतने परीक्षार्थी इस बार दे रहे हैं परीक्षा

गौरतलब है कि 12वीं की परीक्षा में इस साल रायपुर में 30 हजार 750 समेत प्रदेशभर में दो लाख 93 हजार 425 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इनमें दो लाख 89 हजार 808 परीक्षार्थी नियमित हैं। जबकि तीन हजार 617 प्राइवेट परीक्षार्थी हैं। वहीं 10वीं की परीक्षा में इस बार रायपुर में 23 हजार 617 समेत प्रदेशभर में तीन लाख 80 हजार 27 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें तीन लाख 77 हजार 667 नियमित और दो हजार 360 प्राइवेट परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

मुख्यमंत्री साय ने की राज्योत्सव 2024 की तैयारियों की समीक्षा

रायपुर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्योत्सव 2024 की तैयारियों की समीक्षा की। नया रायपुर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *