Sunday , November 24 2024
Breaking News

Umaria: पिकनिक मनाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत, रामदहा फाल में हुआ हादसा

उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ उमरिया जिले के मानपुर के तीन युवक, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर केशवाही थाने से लगभग 25 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के भरतपुर तहसील में स्थित रामदहा जलप्रपात पिकनिक मनाने गए थे, जिसमें मानपुर निवासी दीपक गुप्ता, भोला गुप्ता और शुभम नामदेव की रामदहा फाल में डूबने से मौत हो गई।

सुबह हुए थे रवाना 

घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक मानपुर निवासी 13 लोग पिकनिक मनाने के लिए सुबह पांच बजे मानपुर से रवाना हुए थे। यह सभी लोग मसीरा घाट होते हुए जयसिंहनगर के रास्ते रमदहा फाल पहुंचे थे। इन 13 लोगों में से तीन लोगों के डूबने की खबर पहले सामने आई थी, जिसके बाद यह जानकारी मिली कि तीनों ही डूबने वाले युवकों की मौत हो गई है।

छोटे कारोबारी हैं 

रमदहा फाल में डूबने वाले दीपक गुप्ता और भोला गुप्ता छोटे कारोबारी हैं। दीपक गुप्ता की ग्राम पंचायत के सामने समोसे की दुकान है, जबकि वहीं पास में ही भोला गुप्ता फल की दुकान लगाता था। इस घटना का शिकार हुए तीसरे युवक के बारे में विशेष जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि वह भी कोई छोटा कारोबारी ही बताया जा रहा है।

इस तरह हुई घटना 

रमदहा फाल में जहां पानी गिर रहा था उसके ठीक नीचे जब युवक नहा रहे थे। उसी दौरान दो युवक पानी के गड्ढे में सरक गए और वहीं उनकी मौत हो गई। काफी मशक्कत करने के बाद अन्य साथियों ने पानी से बाहर निकाला लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

बचाने के दौरान हुआ हादसा 

घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक लाला गुप्ता पानी में डूबने लगा था जिसे बचाने के लिए पहले दीपक गुप्ता आगे बढ़ा और बाद में इन दोनों को बचाने के लिए जब शुभम नामदेव पानी में उतरा तो तीनों ही फाल में डूब गए। साथ गए अन्य लोगों ने इन सभी को अलर्ट किया था कि वह पानी में ज्यादा अंदर ना जाए लेकिन इसके बाद भी यह नहीं माने और घटना हो गई।

देर शाम आई सूचना 

मानपुर से लगभग सवा सौ किलोमीटर दूर हुई इस घटना की जानकारी मानपुर नगर में देर शाम पहुंची। दरअसल यह घटना भी तीन बजे के बाद हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मानपुर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिन परिवारों के बच्चों के साथ हादसा हुआ था उन परिवारों में रोना पीटना मच गया। त्योहार की खुशी देखते ही देखते मातम में बदल गई। इसके बाद मानपुर से मृतकों के परिजन रमदहा फाल रवाना हो गए।

मशहूर है रमदहा फाल 

बीते कुछ महीनों से रमदहा फाल को लेकर पर्यटकों में उत्साह व पिकनिक पार्टी का चलन तेजी से बढ़ा है। होली के दूसरे दिन परिवा के अवसर पर पूरे अंचल से सैकड़ों की संख्या में यहां पिकनिक मनाने पहुंचे थे।

 

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *