Friday , May 17 2024
Breaking News

Problem: सांची दूध 5 रुपये प्रति लीटर महंगा, 21 मार्च से लागू होगी बढ़ी दरें

sanchi milk is costlier by five rupees per liter increased rates will be applicable from march 21: digi desk/BHN/भोपाल/ सांची दूध पांच रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। बढ़े हुए दाम 21 मार्च की सुबह से प्रभावी होंगे। ये दाम भोपाल शहर समेत आसपास के 12 जिलों में लागू होंगे। बाकी जिलों में क्षेत्रीय दुग्ध संघों द्वारा दाम बढ़ाए जाएंगे। ढाई वर्ष में एकमुश्त बढ़े दामों से उपभोक्ताओं में नाराजगी है। हालांकि दूसरे ब्रांड के दूध की तुलना में सांची दूध के दाम फिर भी मामूली रूप से कम है।

एमपी स्टेट कोआपरेटिव डेयरी फेडरेशन (एमपीसीडीएफ) के प्रबंध संचालक संजय गुप्ता ने बीते दिनों नए दामों को अनुमोदित किया था। जिसके बाद भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) आरपीएस तिवारी ने नई दरों को लागू करने संबंधी निर्देश जारी कर दिए हैं। भोपाल शहर में रोजाना ढाई लाख और आसपास के जिलों में एक लाख लीटर सांची दूध की मांग है। इस तरह रोजाना 3.50 लाख लीटर दूध की मांग रोज आ रही है। इसके अलावा सांची दूध से बने उत्पादों की भी मांग बढ़ गई है। खासकर गर्मी में सादा दही, मीठा दही, सादा मठा, नमकीन मदा, लस्सी, रबड़ी की मांग भी अधिक है।

कार्ड धारकों के लिए 15 अप्रैल तक छूट

भोपाल सहकारी दुग्ध संघ अग्रिम कार्ड जारी करता है। ये कार्ड पूर्व में 15 अप्रैल तक की अवधि के लिए जारी किए जा चुके हैं। ऐसे उपभोक्ताओं पर 21 मार्च से लागू होने वाली नई दरें लागू नहीं होंगी, बल्कि इन्हें पुराने दाम पर ही सांची दूध मिलता रहेगा।

वर्तमान में सांची दूध की कीमत व 21 मार्च से लागू होने वाली कीमत

सांची दूध-——--मात्रा––वर्तमान दर-21 मार्च से लागू होंगे-दाम में वृद्धि

फुल क्रीम दूध (गोल्ड)—–500 एमएल—27——-29—2

फुल क्रीम दूध (गोल्ड)—- 1 लीटर—–53——57—4

सांची स्टैंडर्ड (शक्त्ाि)—–500 एमएल —-25—-27—2

टोंड दूध (ताजा)——–500 एमएल—–22—-24—2

डबल टोंड (स्मार्ट)- —–500 एमएल —-20—-22—2

बल टोंड (स्मार्ट)- —–200 एमएल —-9—-10—1

सांची चाहा- ——- —1 लीटर ——48—–53— 5

चाय स्पेशल————-1 लीटर—-43—–47—4

 

 

About rishi pandit

Check Also

पीएफसी का चौथी तिमाही का मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़कर 7,556 करोड़ रुपये

पीएफसी का चौथी तिमाही का मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़कर 7,556 करोड़ रुपये एलआईसी को सार्वजनिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *