The Kashmir Files: digi desk/BHN/मुंबई/ कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। फिल्म The Kashmir Files को रिलीज हुए 8 दिन हो चुके हैं और शानदार कलेक्शन के साथ फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन चुकी है। इस फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती जैसे कलाकारों का काम की खूब तारीफ हो रही है और साथ इस The Kashmir Files फिल्म पर खूब सियासत भी हो रही है। विपक्षी दल लगातार फिल्म के प्रदर्शन पर आपत्ति जता रहे हैं।
कश्मीर पंडितों के पलायन का दर्द
फिल्म 1990 में कश्मीर विद्रोह के दौरान कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार के मार्मिक दृश्य दिखाए गए हैं। दुनियाभर में लोग इस फिल्म के साथ भावनात्मक स्तर पर जुड़ रहे हैं।
7 दिन में 106 करोड़ का कलेक्शन
The Kashmir Files फिल्म ने 7 दिनों में ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 106 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 8 दिनों में भारत में फिल्म अब तक 120 करोड़ के लगभग का बिजनेस कर चुकी है और अभी भी सभी स्क्रीन फुल जा रही है। बीते 7 दिन में फिल्म ने 386.50 प्रतिशत का मुनाफा लिया है और इसकी कमाई अभी भी जारी है।
18 से 20 करोड़ में बनी है फिल्म
The Kashmir Files 18 से 20 करोड़ के बजट पर बनाई गई है। पहले इस फिल्म को 630 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था लेकिन जैसे जैसे फिल्म की कहानी के बारे में लोगों को पता चला तो एक हफ्ते के बाद फिल्म की स्क्रीन को दोगुना कर दिया गया है। सिर्फ 7 दिनों में फिल्म 400 प्रतिशत तक का मुनाफा कमा चुकी है।
यह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म बन सकती है। फिलहाल इससे आगे उरी (876 %), आशिकी 2 (612%) जैसी फिल्में हैं। फिल्म ने होली के दिन 19.15 करोड़ का कलेक्शन किया है। यह केसरी (21 करोड़) के बाद होली के दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है। खास बात है कि केसरी होली के दिन ही रिलीज हुई थी, जबकि ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने आठवें दिन की कमाई के साथ टक्कर दिया है।