Sunday , November 24 2024
Breaking News

Sports: मारिया शारापोवा और माइकल शूमाकर के खिलाफ गुरुग्राम में केस दर्ज

Gurugram police file fir against maria sharapova and michael schumacher know all about the case here: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) ने पूर्व रूसी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा (Maria Sharapova), पूर्व F1 विश्व चैंपियन माइकल शूमाकर (Michael Schumacher) समेत 11 लोगों पर धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज किया है। एफआईआर दिल्ली की एक महिला की शिकायत पर दर्ज की गई है। जिसने उनपर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

क्या है मामला

नई दिल्ली में छतरपुर मिनी फार्म की रहने वाली शैफाली अग्रवाल (Shafali Agarwal) ने शिकायत की है। उन्होंने शारापोवा के नाम से एक प्रोजेक्ट में एक अपार्टमेंट बुक किया था। परियोजना में एक टावर का नाम शूमाकर के नाम पर रखा गया था। शिकायतकर्ता ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को 2016 तक पूरा किया जाना था, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय हस्तियों पर अपने संघ और इसे बढ़ावा देने के माध्यम से धोखाधड़ी का हिस्सा होने का आरोप लगाया है।

इससे पहले महिला ने गुरुग्राम की एक अदालत में मेसर्स रियलटेक डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, अन्य डेवलपर्स, शारापोवा और शूमाकर पर 80 लाख रुपए का चूना लगाने का आरोप लगाया था। शिकायतकर्ता ने कोर्ट को बताया कि उसके और उसके पति ने गुरुग्राम के सेक्टर 73 में शारापोवा के नाम पर एक अपार्टमेंट बुक किया था। लेकिन डेवलपर कंपनियों ने पैसा लेकर अभी तक घर नहीं दिया।

महिला ने अपनी शिकायत में कहा, ‘हमें विज्ञापनों के माध्यम से इस प्रोजेक्ट के बारे में पता चला।ट इसमें मारिया शारापोवा और माइकल शूमाकर जैसी हस्तियों के जुड़ने का दावा किया गया था। बिल्डर ने कई वादे किए थे। शैफाली ने आरोप लगाया कि पूर्व टेनिस स्टार ने साइट का दौरा किया था। एक टेनिस अकादमी और स्पोर्ट्स स्टोर खोलने का वादा किया था। ब्रोशर में उल्लेख किया गया था कि वह परियोजना को बढ़ावा दे रही है।

बादशाहपुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर दिनकर ने कहा कि आईपीसी की धारा 34, 120-बी (आपराधिक साजिश), 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है।

About rishi pandit

Check Also

विधायकों के आवासों पर 16 नवंबर को हुई तोड़फोड़ तथा आगजनी की घटना में शामिल होने के आरोप में दो गिरफ्तार

इंफाल इंफाल घाटी में विधायकों के आवासों पर 16 नवंबर को हुई तोड़फोड़ तथा आगजनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *