Tuesday , May 14 2024
Breaking News

Satna: सतना-मैहर मार्ग में फिर हादसा, गई युवक की जान, हादसों का जोन बना मार्ग 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/  उचेहरा थाना अंतर्गत सतना-मैहर मार्ग में बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से पिपरी कलां के युवक फूलचन्द्र कुशवाहा 40 वर्षीय की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी लोगों को सुबह लगी जिसके बाद पुलिस की डायल- 100 पर सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। खबर लगते ही थाना प्रभारी डीआर शर्मा मौके पर पहुंचे और जांच की। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

हादसों का जोन बना सतना-मैहर मार्ग 

सतना-मैहर मार्ग इन दिनों हादसों का जोन बना हुआ है। औसतन 15 जानें इस मार्ग में प्रतिमाह जा रही हैं। जबकि रोजाना इस मार्ग में हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। सतना-मैहर मार्ग संकरा होने के कारण यहां दिन रात भारी वाहनों की आवाजाही रहती है जिसके कारण छोटे वाहनों को भारी वाहन टक्कर मारते हुए निकल जाते हैं। सड़क किनारे झाड़ी, खाई और पुलिया होने के कारण घायल और मृतक इस मार्ग पर रात भर पड़े रहते हैं जिन पर किसी की नजर नहीं जाती।

जर्जर हो चुका मार्ग 

सतना-मैहर मार्ग इन दिनों जर्जर हो चुका है। सांसद निधि से इस मार्ग को बनना है। इसके पहले भी एमपीआरडीसी द्वारा इस मार्ग की मरम्मत बीते वर्ष ही कराई गई थी लेकिन पूरे मार्ग से डामर उखड़ चुका है जिसके कारण आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। वहीं इस मार्ग में बिजली नहीं होने, अंधे मोड़, संकेतक नहीं होने से भी लोगों की जान जा रही हैं।

चरवाहे की नदी में डूबने से मौत

कोटर थाना अंतर्गत बीते दिन बकरी चराने गया 19 वर्षीय युवक सेमरावाल नदी में डूब गया जिसकी तलाश के लिए बचाव दल द्वारा रेस्क्यू आपरेशन किया गया। वहीं युवक का शव बुधवार को बरामद कर लिया गया। मृतक 19 वर्षीय संदीप प्रजापति है जो कि ग्राम थथौरा निवासी बताया जाता है। मौके पर कोटर थाना प्रभारी श्रीराम सनोडिया एवं एसडीआरएफ टीम के पीसी विकास पांडेय, विनीत शुक्ला, आदित्य बागरी सहित स्टाफ मौजूद रहा।

About rishi pandit

Check Also

Satna: लाइव तस्वीरों के जरिये राजनैतिक दल एवं उम्मीदवारों के प्रतिनिधि कर रहे स्ट्रांग रूम की निगरानी

37 सीसीटीव्ही कैमरों से रखी जा रही स्ट्रांगरूम पर नजर सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ लोकसभा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *