सिंगरौली,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में दोपहर 3.09 बजे ऊर्जाधानी की धरती कांप उठी। मौसम विभाग ने 15 किलोमीटर की गहराई में 3.1 तीव्रता का कंपन दर्ज किया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक गहराई 10 किलोमीटर कम होती तो भूकंप आने की जानकारी आम लोगों को हाे जाती। भूकंप का केंद्र चितरंगी व माड़ा के मध्य बताया गया है। भूकंप के कारण 6 सेकंड तक धरती में कंपन दर्ज हुआ। जिला प्रशासन ने भी भूकंप आने की बात दर्ज की है और अधिकारियों को क्षेत्र की वस्तुस्थिति से अवगत होने का निर्देश दिया है।
पता ही नहीं चला
चितरंगी निवासी राम सिंह गौड़ ने बताया कि भूकंप आया है, इसकी जानकारी इंटरनेट मीडिया के जरिए हुई है। बता दें कि जिले के कोल माइंस एरिया में आए दिन होने वाली ब्लास्टिंग में आज से ज्यादा धरती हिलती है, इस कारण भी लोगों को पता नहीं चला।
बेहद कम थी तीव्रता
भूगर्भ शास्त्री डा आरएन तिवारी ने बताया कि 3.1 तीव्रता हाेने के कारण भूकंप का अहसास लाेगाें काे नहीं हुआ, क्याेंकि तीव्रता काफी कम थी। आम लोगों को भूकंप की तीव्रता का पता 6.5 के पार होने पर चलता है। इसी कारण लोगों को पता नहीं चल सका है।
फिर शुरू हुआ चर्चाओं का दाैर
जैसे ही शाम तक भूकंप आने की जानकारी लगी ताे बाजार में चर्चाओं का दाैर शुरू हाे गया। किसी का कहना था कि उनकाे हल्के झटके ताे महसूस हुए, लेकिन वह समझ नहीं सके। जबकि कुछ लाेगाें का कहना था कि उनकाे ताे भूकंप का पता ही नहीं चला।