Constable posted in neemuch jail was caught taking a bribe of 3 thousand: digi desk/BHN/नीमच/ उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की टीम ने नीमच जेल में पदस्थ आरक्षक गिर्राज राजपूत को 3 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक मंगला गुर्जर ने लोकायुक्त पुलिस की शिकायत की थी कि उसके पति कमल चौधरी नीमच जेल में बंद है। वह जब भी अपने पति से मिलने के लिए जेल जाती थी तो गिर्राज गुर्जर उसे पति से मिलने और जेल में सुविधा उपलब्ध करवाने के नाम पर रिश्वत लेता था।
मंगला गुर्जर ने अपने शिकायत में कहा था कि आरक्षक उसके पति को अच्छा खाना और अन्य सुविधा देने के लिए 4500 रुपये प्रति महीना और एक बार मिलने के लिए 300 रुपये की मांग कर हरा था। इसमें 2 मार्च को वह 1700 रुपये ले चुका है। शिकायत मिलने के बाद उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की टीम ने मंगलवार को आरक्षक गिर्राज गुर्जर को 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया