Sunday , May 4 2025
Breaking News

The Kashmir Files: PM मोदी ने फिर की तारीफ, कहा- इसका विरोध सच को दबाने की साजिश

The Kashmir Files: digi desk/BHN/नई दिल्ली/  विधानसभा चुनावों में पांच में से चार राज्यों में सत्ता में बने रहने के बाद भाजपा में उत्साह का माहौल है। आज दिल्ली में पार्टी संसदीय दल की बैठक हुई। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष स्वागत किया गया। बैठक में संसदीय दल की इस बैठक में आगामी राज्यों में विधानसभा के चुनावों के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनावों की रणनीति पर मंथन हुआ। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान परिवारवाद पर निशाना साधा। पीएम ने कहा, परिवारवाद ने इस देश को खोखला कर दिया है। हमें परिवारवाद से देश को मुक्त करना है। बकौल पीएम, हमें संकल्प लेना है कि 2024 तक कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक परिवारवाद को खत्म करना है। पीएम ने कहा यदि भाजपा के किसी बड़े नेता के बेटे या बेटी को टिकट नहीं मिला तो यह पाप मैंने किया है।

द कश्मीर फाइन्स की तारीफ की

पीएम ने अपने संबोधन के दौरान कश्मीर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की तारीफ की। पीएम ने कहा, ऐसी फिल्मों से सच सामने आता है और जो लोग अभी इसका विरोध कर रहे हैं उनकी मंशा सच को दबाने की है। बकौल पीएम मोदी, हमेशा फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के झंडे लेकर घूमने वाली पूरी जमात बौखला गई है। अगर किसी ने उस समय हिम्मत के साथ काम करके महात्मा गांधी के जीवन पर फिल्म बनाई होती और दुनिया के सामने रखी होती तो हम मेसेजिंग कर पाते। पहली बार एक विदेशी ने गांधी फिल्म बनाई और उसे जब ऑस्कर मिला तब जाकर दुनिया को यह बात पता चली कि गांधी इतने महान व्यक्ति हैं।

भाजपा शासित 8 राज्यों में यह फिल्म टैक्स फ्री कर दी गई है। बता दें, इससे पहले जब बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन जब पीएम मोदी लोकसभा पहुंचे थे, तब सभी सांसदों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया था। इस दौरान भारत माता की की जय और मोदी-मोदी के नारे लगे थे।

About rishi pandit

Check Also

आज से राहुल गांधी को हिंदू धर्म का न माना जाए: शंकराचार्य अविमुक्‍तेश्वरानंद

नई दिल्ली ज्‍योतिर्मठ के शंकराचार्य अविमुक्‍तेश्वरानंद ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को हिंदू धर्म से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *