Sunday , November 24 2024
Breaking News

No Work From Home: IT कंपनियों ने खत्म किया वर्क फ्रॉम होम, ये है TCS, Wipro, Infosys की गाइडलाइन

No More Work From Home: digi desk/BHN/नई दिल्ली/  कोविड-19 महामारी खत्म होती जा रही है और इसके साथ ही वर्क फ्रॉम होम भी खत्म हो रहा है। अधिकांश कंपनियाों ने अपने कर्मचारियों को ऑफिस बुलाना शुरू कर दिया है। ताजा खबर यह है कि अब देश की दिग्गज आईटी कंपनियों ने भी अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम ऑफिस शुरू कर दिया है। जिन कंपनियों ने वर्क फ्राम होम (Work From Home) खत्म कर दिया है, उनमें TCS, Wipro, Infosys प्रमुख हैं। बता दें, कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ने के बाद केंद्र सरकार ने भी Work From Home खत्म करने की अनुमति देते हुए कर्मचारियों को ऑफिस लौटने के लिए कहा था।

TCS में वर्क फ्रॉम होम खत्म

टीसीएस ने रिमोट वर्किंग पॉलिसी पेश की है, जिसमें कर्मचारी को वर्क फ्रॉम होम के लिए चुने जाने पर भी बेस लोकेशन से काम करने के लिए कहा जाएगा। अपने कर्मचारियों को भेजे गए एक ईमेल में कंपनी ने कहा कि स्टाफ अपने ‘प्रतिनियुक्त’ स्थानों पर घर से काम करे, भले ही वह दूरस्थ रूप से काम करना जारी रखें। बता दें, महामारी के उभरने के बाद, कंपनी ने सबसे पहले अपनी 25-बाई-25 रणनीति बनाई थी, जिसमें कहा गया था कि किसी भी समय 2025 तक उसके एक चौथाई कर्मचारी कार्यालयों से काम करेंगे।

Wipro में हाइब्रिड मोड लागू

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईटी कंपनी विप्रो ने अपने उन अधिकारियों और कर्मचारियों को ऑफिस लौटने के लिए कह दिया है, जिन्हें वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। हालांकि, उन्हें हाइब्रिड मोड में काम करना जारी रखने के लिए कहा जाएगा, जिसका मतलब है कि उन्हें सप्ताह में दो बार बुलाया जाएगा।

Infosys ने इस तरह कर्मचारियों को दफ्तर बुलाया

इंफोसिस ने अपने कर्मचारियों को सप्ताह में एक या दो बार व्यक्तिगत रूप से कार्यालय आने के लिए कहा है। रिचर्ड लोबो, कार्यकारी उपाध्यक्ष, हेड एचआर, इंफोसिस ने कहा कि कंपनी एक हाइब्रिड मॉडल पर काम कर रही है जिसमें लगभग 40-50 प्रतिशत कर्मचारियों के कार्यालय बुलाया जा रहा है।

फरवरी में सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में दिखा सुधार

बेहतर मांग और कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के चलते फरवरी में देश में सेवा क्षेत्र (सर्विस सेक्टर) की गतिविधियों में सुधार देखने को मिला है। सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में सुधार की ये दर पिछले साल जुलाई के बाद से दूसरी सबसे धीमी है। शुक्रवार को जारी एक मासिक सर्वेक्षण में यह बात कही गई है। आइएचएस मार्किट इंडिया सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स फरवरी में 51.8 पर पहुंच गया। एक महीने पहले यानी जनवरी में यह 51.5 था। पीएमआइ में आंकड़ा 50 से ऊपर रहने का अर्थ है क्षेत्र में विस्तार हुआ है जबकि 50 से नीचे रहने का मतलब इसमें गिरावट आई है। आइएचएस मार्किट में इकोनामिक एसोसिएट डायरेक्टर पोलीन्ना डी लीमा ने कहा, “भले ही नए व्यवसाय और उत्पादन तेजी से बढ़े, लेकिन वे अपने-अपने दीर्घकालिक औसत से नीचे थे।

 

About rishi pandit

Check Also

5000mAh की बैटरी के साथ Vivo Y300 की कल होगा लॉन्च

 नई दिल्ली Vivo ने अपनी पॉपुलर Y सीरीज के नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का ऐलान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *