Sunday , May 19 2024
Breaking News

Satna: अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट महिला प्रतियोगिता का तीसरा दिन, जौनपुर ने जीत के साथ अपना खाता खोला

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा द्वारा आयोजित अंर्तविशवविधालय क्रिकेट महिला प्रतियोगिता के तीसरे दिन अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम में वी बी एस पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर और अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के बीच में मैच खेला गया प्रतियोगिता के प्रारंभ में संचालक शारीरिक शिक्षा विभाग प्रोफेसर महेश चंद श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया ।

परिचय प्राप्त करते समय शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉक्टर संजीव कुमार मिश्रा, श्री विजय पाल, डॉक्टर राहुल शर्मा, उपेंद्र पांडे और विभिन्न महाविद्यालयों के क्रीड़ा अधिकारी और खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे। आज जौनपुर विश्वविद्यालय की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए वीबीएस पूर्वांचल की टीम ने 35 ओवर में 3 विकेट खोकर 381 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें जौनपुर की ओर वंशिका चौधरी ने 64 बॉल में 130 रन, शोभा सिंह ने 62 बॉल में 106 रन नीतू और 42 बॉल में 41 रन शारदा गिरी 40 बॉल में 77 रनों का योगदान दिया बोलिंग में बिलासपुर विश्वविद्यालय की ओर से कलावती मार्को ने 6 ओवर में 70 रन देकर एक विकेट और कमल थापा ने 5 ओवर में 59 रन देकर दो विकेट लिए जवाब में बिलासपुर के ओपनर बल्लेबाजों ने खुलकर बल्लेबाजी करनी प्रारंभ की और 3 ओवर में 20 रन तक अपने स्कोर को पहुंचाने में सफल रहे पर जौनपुर के कप्तान द्वारा जैसे ही बालिग में परिवर्तन किया गया वैसे ही बिलासपुर के ओपनर बल्लेबाजो की साझेदारी टूट गई और लगातार उसके 2 विकेट गिर गए इसके बाद बिलासपुर के बैटर संभलकर खेलना प्रारंभ किए और रन बनाने की रफ्तार को बहुत धीमा कर दिए और जीतने की इच्छा को छोडकर मैच के बचे हुए ओवरो को खेलना चाहा ।पूर्वाचंल के बालरो ने इन्हें आल आऊट करने का प्रयास किया पर वह सफल भी न सके।

बिलासपुर की पूरी टीम 35 ओवर में 6 विकेट खोकर 61 रन बना सकी इस प्रकार जौनपुर विश्वविद्यालय ने बिलासपुर की टीम को 320 रनों के विशाल अंतर से पराजित किया इस पराजय के साथ अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई। आज के प्रतियोगिता आज के मैच के अंपायर अजय सिंह और जितेंद्र गुप्ता और स्कोरर पवन तिवारी रहे। कल केवल एक ही मैच खेला जाएगा जो अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम में सुबह 9:30 पर प्रारंभ होगा वह मैच हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग और कोलकाता विश्वविद्यालय कोलकाता के बीच में खेला जाएगा।

 

About rishi pandit

Check Also

पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ता गिरफ्तार, संदेशखाली में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोप

कोलकाता/संदेशखाली. पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में एक नाबालिग लड़की के साख दुष्कर्म करने के मामले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *