Thursday , May 16 2024
Breaking News

UP Chunav Phase 6 Voting : 57 सीटों पर 54.12 प्रतिशत मतदान

UP election 2022 phase-6 voting percentage today polling: digi desk/BHN/लखनऊ/उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों के लिए गुरुवार को 54.12 प्रतिशत वोट डाले गए। अंबेडकरनगर जिले में सबसे अधिक 62.22 प्रतिशत मतदान हुआ। बलरामपुर जिला वोट डालने के मामले में सबसे फिसड्डी साबित हुआ। यहां 48.64 प्रतिशत ही मतदान हुआ। वर्ष 2017 के चुनाव में इन सीटों पर कुल 56.52 प्रतिशत वोट पड़े थे। छिटपुट शिकायतों को छोड़कर मतदान शांति पूर्ण रहा। इसके साथ ही 66 महिला सहित 676 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है।

यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गोरखपुर, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया व बलिया जिले में मतदान हुआ। चुनाव आयोग ने निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। केंद्रीय बलों की मौजूदगी के बीच मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ। पहले दो घंटे में यानी सुबह नौ बजे तक 8.69 प्रतिशत ही मतदान हुआ। दिन में 11 बजे तक 21.79 प्रतिशत वोट पड़े। इसके बाद मतदान में तेजी आई और दिन में दोपहर एक बजे तक 36.33 प्रतिशत मत पड़ चुके थे। शाम पांच बजे मतदान 53.31 प्रतिशत हो गया था।

शाम छह बजे वोट डालने का समय था किंतु कई जिलों के पोलिंग बूथों पर लंबी कतारें होने के कारण मतदान देर तक चलता रहा। ऐसे में मतदान प्रतिशत और बढ़ने की संभावना है। अंबेडकरनगर जिले के अकबरपुर विधान सभा क्षेत्र में शाम पांच बजे तक 63.25, कटेहरी में 63 व टांडा में 62 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। बलरामपुर के उतरौला में 46.33, बलरामपुर सदर में 47.78 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। बलिया के बैरिया में 46.50 व मुख्यमंत्री योगी की विधान सभा गोरखपुर शहर में 51 प्रतिशत वोट पड़े।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को 13,936 मतदान केंद्रों के 25,326 पोलिंग बूथों पर वोट डाले गए। इनमें से 1113 आदर्श मतदान केंद्र थे जबकि 76 पिंक बूथ बनाए गए थे, जिनमें सिर्फ महिला कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। दिव्यांग मतदाताओं के लिए जिलों में व्हील चेयर और जगह-जगह पर वालंटियर की व्यवस्था भी की गई थी।

निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 851 कंपनियां तैनात की गई थीं। चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए आयोग ने एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, एक वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक व दो वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए थे। इसके अलावा 56 सामान्य प्रेक्षक, 10 पुलिस प्रेक्षक व 18 व्यय प्रेक्षक पहले से तैनात थे। चुनाव के लिए कुल 1,10,281 कर्मियों को लगाया गया था।

About rishi pandit

Check Also

जयशंकर ने अमेरिका को चाबहार डील पर बैन वाली धमकी देने पर खूब सुनाया

नईदिल्ली विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लोकसभा चुनाव को 'नकारात्मक ढंग' से दिखाने के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *