Thursday , May 16 2024
Breaking News

Indian Railway: पश्चिम मध्य रेलवे की 55 ट्रेनों में जल्द मिलेंगे जनरल टिकट, 254 डिब्बों में कर सकेंगे सफर

Indian railway general tickets will be available soon in 55 trains of wcr will be able to travel in 254 coaches: digi desk/BHN/जबलपुर/ कोरोना काल के पूर्व जिन ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा दी, उनमें फिर से यह सुविधा शुरू होगी। पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर, भोपाल और कोटा मंडल की ट्रेनों में सुविधा देने के लिए मंथन शुरू कर दिया है। पमरे की लगभग 55 ट्रेनों में लगने वाले जनरल कोच में यह सुविधा मिलेगी। इनमें जबलपुर मंडल की सबसे ज्यादा 27 ट्रेनें हैं। वहीं भोपाल मंडल की 16 और कोटा मंडल की 12 ट्रेनें हैं। इनमें लगभग 254 कोच जनरल के हैं,जिनमें जनरल टिकट की सुविधा मिलेगी।

बदलेगा PRS सिस्टम  

पश्चिम मध्य रेलवे का कामर्शियल विभाग अपने जोन की 55 ट्रेनों में जनरल टिकट देने के लिए तीनों मंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहा है। जानकारों के मुताबिक जनरल टिकट की सुविधा देने के लिए पहले पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम में बदलाव करना होगा। हालांकि यह बदलाव तभी संभव होगा, जब पमरे पूरी तरह से इस सुविधा को देने से जुड़े निर्णय और निर्देश तय कर लें। अभी इसमें तीन से चार दिन का भी वक्त लग सकता है।

रिजर्वेशन लेने वालों ने बढ़ाई मुश्किल 

ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा देने से पहले उन यात्रियों की सुविधा और परेशानी देख रहा है, जिन्होंने चार माह पूर्व ही जनरल कोच में रिजर्वेशन करा लिया। यदि कोचों में जनरल टिकट पर सफर करने की सुविधा दे दी जाती है तो पहले से जिन यात्री ने इसमें आरक्षण लिया है। उनका क्या होगा। रेलवे उन्हें रिफंड वापस करेगा या फिर उन्हें टिकट में मिली सीट नंबर पर बैठकर सफर करने की अनुमति होगी। अभी दोनों ही विकल्प पर अध्ययन किया जा रहा है।

भी यह है हालात 

  • – जबलपुर की गोंडवाना, सोमनाथ, अमरावती, ओवरनाइट, राजकोट, दयोदय ट्रेन में अभी जनरल टिकट की सुविधा नहीं है।
  • – पमरे यदि इन ट्रेनों में सुविधा देता है तो उसे पहले इनके जनरल कोच में आरक्षण ले चुके यात्री की सुविधा का ध्यान देना होगा।
  • – अभी अधिकांश ट्रेनों में पास की भी सुविधा नहीं है। इस सुविधा को भी चालू करना होगा।
  • – जनरल कोच कई ट्रेनों से हटा दिए हैं, फिर से ट्रेनों में लगाने होंगे।

एक नजर में

  1. – जबलपुर मंडल की 27 ट्रेनों में 128 जनरल कोच में जनरल टिकट लेकर सफर कर सकेंगे।
  2. – भोपाल मंडल की 16 ट्रेनों में 71 जनरल कोच में जनरल टिकट लेकर सफर कर सकेंगे।
  3. – कोटा मंडल की 12 ट्रेनों में 55 जनरल कोच में जनरल टिकट लेकर सफर कर सकेंगे।

About rishi pandit

Check Also

कोर्ट में हो केस तो नहीं कर सकते अरेस्ट , ED को SC से मिली नई नसीहत

नई दिल्ली यदि मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत दायर केस स्पेशल कोर्ट में विचाराधीन हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *