दमोह,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले की हटा तहसील अंतर्गत ग्राम गैसाबाद में जमीन की नपाई के लिए क्षेत्रीय पटवारी द्वारा 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए सागर लोकायुक्त पुलिस द्वारा बुधवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
जमीन की नपाई के लिए टरका रहा था
लोकायुक्त पुलिस के अनुसार दमोह जिले कि हटा तहसील अंतर्गत ग्राम गैसाबाद तहसील हटा जिला दमोह निवासी रिंकू जैन 41 वर्ष द्वारा उसके प्लाट की नपाई की जाना थी। जिसके लिए लगातार ही आवेदक द्वारा पटवारी एवं तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहा था। उसके द्वारा नियमानुसार लोक सेवा केंद्र हटा के माध्यम से आवेदन देने के उपरांत भी उसकी जमीन की नपाई नहीं की जा रही थी। जमीन की नपाई के नाम पर पटवारी द्वारा 10 हजार रुपये की राशि की मांग की जा रही थी। जिस पर आवेदक द्वारा राशि देने के लिए तैयार होने पर पटवारी ने जमीन की नाप हेतु अपनी सहमति व्यक्त कर दी। इसी की शिकायत आवेदन रिंकू जैन द्वारा लोकायुक्त सागर में किए जाने के उपरांत लोकायुक्त की टीम ने पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव के मार्ग निर्देशन में बुधवार को अंग्रेजी शराब दुकान गैसाबाद के समीप आवेदक रिंकू जैन से पटवारी देवेंद्र पटेल पटवारी हल्का 39 तहसील हटा जिला दमोह को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इस संपूर्ण कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेडे, निरीक्षक अभिषेक वर्मा, विपुथ्था एवं अन्य टीम का स्टाफ उपस्थित रहा।