Thursday , November 28 2024
Breaking News

Google Maps: गूगल मैप्स एक्सीडेंट और चालान से बचाएगा, जानिए कैसे एक्टिव होगा फीचर

Google Maps Updates: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ गूगल मैप्स (Google Maps) ने लोगों के सफर को बहुत सरल बना दिया है। इसकी मदद से ना सिर्फ रास्ते की सही जानकारी मिलती है। वहीं लोगों को भटकने से भी बचाता है। जिससे समय का नुकसान नहीं होता। लेकिन क्या आप जानते हैं गूगल मैप्स हादसे से बचाता है। इतना ही नहीं ये ट्रैफिक चालान से भी बचाता है। इसके लिए यूजर्स को बस एक टूल का इस्तेमाल करना होता है। आइए जानते हैं गूगल के इस फीचर के बारे में और कैसे इसे एक्टिवेट करें।

गूगल मैप्स स्पीड लिमिट वॉर्निंग

गूगल मैप्स के इस फीचर का नाम स्पीड लिमिट वॉर्निंग (Speed Limit Warning) है। गाड़ी चलाने के दौरान जब आप तेज वाहन चलाते हुए स्पीड लिमिट को क्रॉस करेंगे। तब यह फीचर अलर्ट करता है। अधिकतर एक्सीडेंट तेज रफ्तार पर गाड़ी काबू न कर पाने के कारण होते हैं। ऐसे में अगर सीमित रफ्तार में वाहन चाहए तो दुर्घटना होने की संभावना बेहद कम हो जाती है। वहीं कई शहरों में जगह-जगह स्पीड कैमरे लगे रहते हैं, जो ओवर स्पीड गाड़ियों की फोटो क्लिक करके घर पर चालान भेज देते हैं। ऐसे में गूगल का यह फीचर चालान कटने से भी बचाता है।

ऐसे एक्टिव करें स्पीड लिमिट टूल

स्पीड लिमिट टूल का इस्तेमाल करने के लिए गूगल मैप्स का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करना जरूरी है। तभी इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। आइए जानते हैं कैसे आप इस फीचर को एक्टिव कर सकते हैं।

स्टेप 1 – गूगल मैप्स ओपन करें। दाईं ओर दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।

स्टेप 2 – सेटिंग ऑप्शन में जाकर नेविगेशन सेटिंग पर क्लिक करें।

स्टेप 3 – अब स्पीड लिमिट सेटिंग वाले विकल्प का चयन करें।

स्टेप 4 – फिर स्क्रीन के नीचे जाएं और स्क्रॉल करके ड्राइविंग ऑप्शन को चुनें।

स्टेप 5 – स्पीड लिमिट एंड स्पीडोमीटर ऑप्शन को ऑन करें।

स्टेप 6 – अब आपके फोन में गूगल मैप्स का ये फीचर ऑन हो जाएगा।

 

About rishi pandit

Check Also

बीएसएनएल ने नए किफायती रिचार्ज प्लान किए पेश

नई दिल्ली BSNL की तरफ से रिचार्ज प्लान की कीमतों में बदलाव किया जाता रहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *