Thursday , November 28 2024
Breaking News

Tech: Nokia के 3 नये स्मार्टफोन लॉन्च, जानदार बैटरी और कैमरा के साथ मिलेंगी ये खूबियां

Nokia c2 2nd edition nokia c21 nokia c21 plus new smartphone launch: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ Nokia ब्रांड के तीन स्मार्टफोन बाजार में नये आये हैं. ये हैं- Nokia C2 2nd एडिशन, Nokia C21 और Nokia C21 Plus. नोकिया की प्रोमोटर कंपनी HMD Global ने तीनों हैंडसेट्स को बजट मॉडल के रूप में ने पेश किया है. HMD Global ने नोकिया ब्रांड के तीन स्मार्टफोनNokia C2 2nd एडिशन, Nokia C21 और Nokia C21 Plus को लॉन्च कर दिया है. तीनों हैंडसेट्स को बजट मॉडल के रूप में कंपनी ने पेश किया है. Nokia C21 Plus स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है, वहीं Nokia C2 2nd एडिशन और रेगुलर Nokia C21 सिंगल रियर कैमरे के साथ आये हैं. Nokia C2 2nd Edition में पारंपरिक डिस्प्ले डिजाइन भी है, जबकि Nokia C21 और Nokia C21 Plus में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है.

Nokia C2 2nd Edition की खासियत

नोकिया C2 2nd एडिशन स्मार्टफोन डुअल-सिम नैनो सपोर्ट के साथ आता है और यह एंड्रॉयड 11 गो एडिशन पर काम करता है. इसमें 5.7 इंच FWVGA डिस्प्ले है. फोन क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रॉसेसर से लैस है, जिसे 2GB तक RAM के साथ जोड़ा गया है. यह फोन 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है जिसमें एक फिक्स्ड फोकस लेंस और एक एलईडी फ्लैश है. फोन में सेल्फी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है. फोन में स्टैंडर्ड 32GB स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 2400mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है.

Nokia C21 की खासियत

नोकिया C21 नैनो डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर चलता है. इसमें 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दी गई है. यह फोन 3GB तक RAM के साथ आता है, जिसे एक ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रॉसेसर के साथ जोड़ा गया है. फोन में फिक्स्ड फोकस लेंस और LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है. एलईडी फ्लैश के साथ फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर भी है. फोन 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है. फोन में पीछे की तरफ एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है. इसके अलावा, इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है.

Nokia C21 Plus की खासियत

नोकिया C21 की ही तरह, डुअल-सिम (नैनो) नोकिया C21 Plus एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर चलता है और इसमें 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन भी उसी ऑक्टा-कोर यूनिसॉक SC9863A चिप से लैस है, जो रेगुलर मॉडल में है. फोन में 4GB तक रैम मिलती है. फोन में पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर भी है. फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है.

 

About rishi pandit

Check Also

बीएसएनएल ने नए किफायती रिचार्ज प्लान किए पेश

नई दिल्ली BSNL की तरफ से रिचार्ज प्लान की कीमतों में बदलाव किया जाता रहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *