MP TET Admit Card: /भोपाल/प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) की ओर से प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (वर्ग-3) पांच मार्च से शुरू हो जाएगी। परीक्षा में नौ लाख 37 हजार उम्मीदवारों ने शामिल होने के लिए आवेदन जमा किए हैं। जनजातीय कार्य विभाग के अनुसार विभाग में रिक्त प्राथमिक शिक्षक के पदों के लिए भी परीक्षा होनी है। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा के तीन दिन पहले अभ्यर्थी पीईबी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इस संबंध में पीईबी ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षा के लिए परीक्षा 2020 के अनुक्रम में दोनों विभागों के लिए प्राथमिक शिक्षक के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा-2020 के लिए केवल नए उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। इसमें कितने पद होंगे। इसका खुलासा रिजल्ट आने के बाद ही किया जाएगा। परीक्षा के लिए प्रदेश में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, सागर, खंडवा, गुना, दमोह, सीधी, सतना, छिंदवाड़ा और बालाघाट में भी परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। बता दें, कि इस परीक्षा में नए अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका दिया गया था।
पहले भरे गए एवं नए आवेदक दोनों विभागों के पदों के लिए मान्य होंगे। इसमें 15 फीसद आवेदन अन्य राज्यों से प्राप्त हुए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह भर्ती परीक्षा नहीं, बल्कि पात्रता परीक्षा है। परीक्षा के बाद स्कूल शिक्षा विभाग, जनजाति कार्य विभाग एवं अन्य निजी स्कूल अपने स्तर पर पद निकालकर भर्ती कर सकेंगे।
दो पाली में ढाई घंटे का होगा पेपर
प्राथमिक शिक्षक की परीक्षा पांच मार्च से प्रारंभ होगी। दो पाली में परीक्षा ली जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12 बजे बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1.30 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्राें पर रिपोर्टिंग के लिए प्रवेश पत्र पर दिए गए समय के एक घंटे पहले पहुंचना होगा। इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है। दोनों पाली की परीक्षा देने के बाद की-बोर्ड, डेस्कटॉप, बेंच व डेस्क सबकुछ सैनिटाइज किया जाएगा।