India vs sri lanka 2nd t20i match report of ind vs sl second t20i at himachal pradesh cricket association stadium dharamsala: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 183 रन बनाए और भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 17.1 ओवर में जीत के लिए मिले लक्ष्य को हासिल कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। श्रेयस अय्यर ने 44 गेंद पर 74 रन की नाबाद पारी जबकि जडेजा ने नाबाद 45 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। जडेजा ने चौका लगाकर इस मैच में भारत को 7 विकेट से जीत दिलाई तो वहीं श्रेयस अय्यर को ‘प्लेयर आफ द मैच’ चुना गया।
श्रेयस अय्यर का अर्धशतक
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का विकेट जल्दी ही गिर गया और महज एक रन बनाकर वो दुष्मंथा चमीरा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इस मैच में ईशान किशन बड़ी पारी नहीं खेल पाए और वो 16 रन बनाकर लाहिरु कुमारा की गेंद पर कैच आउट हो गए।
शानदार फार्म में चल रहे श्रेयस ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जमाया। 30 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से उन्होंने अपने पचास रन पूरे किए। संजू सैमसन 25 गेंद पर 3 छक्के 2 चौके की मदद से ताबड़तोड़ 39 रन की पारी खेलकर बिनुरा फर्नान्डो की शानदार कैच पर वापस लौटे। भारत को इसके बाद रवींद्र जडेजा ने श्रेयस के साथ टीम को जीत तक पहुंचाया। उन्होंने 18 गेंद पर 7 चौके और 1 छ्क्के के दम पर नाबाद 45 रन की पारी खेली। श्रेयस 44 गेंद पर 6 चौके और 4 छ्क्के जमाते हुए 74 रन पर नाबाद रहे।
श्रीलंका की पहली पारी, पथुम निसानका का अर्धशतक
भारत को पहली सफलता रवींद्र जडेजा ने दिलाई और श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज दनुष्का गुणाथिलका को 38 रन के स्कोर पर वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच आउट करवा दिया। गुणाथिलका ने पहले विकेट के लिए निसानका के साथ मिलकर 71 रन की साझेदारी की। भारत को दूसरी सफलता चहल ने असलंका को दो रन पर पगबाधा आउट करके दिलाई। कामिल मिशारा को हर्षल पटेल ने एक रन के निजी स्कोर पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट करवा दिया। मेहमान टीम का चौथा विकेट दिनेश चंडीमल के तौर पर गिरा और उन्हें बुमराह ने 9 रन पर आउट कर दिया। पथुम ने 75 रन की शानदार पारी खेली और उन्हें भुवी ने पगबाधा आउट किया। कप्तान दसुन शनाका ने 19 गेंदों पर नाबाद 47 रन की पारी खेली। वहीं भारत की तरफ से भुवी, बुमराह, हर्षल, चहल व जडेजा को एक-एक सफलता मिली।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुडा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्रा चहल।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसानका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, दिनेश चंडीमल (डब्ल्यू), दसुन शनाका (सी), चमिका करुणारत्ने, दुशमंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा।