Ukraine crisis, us claims russia has ordered final preparations for attack on ukraine: digi desk/BHN/ वॉशिगंटन/ रूस और यूक्रेन के बीच तनाव दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। ताजा घटनाक्रम भी अच्छे संकेत नहीं दे रहा है। खबर वॉशिगंटन से है। अमेरिका ने आशंका जताई है कि रूस ने यूक्रेन पर हमला करने की तैयारियां पूरी करने का आदेश दे दिया है। अमेरिका के मुताबिक, रूस ने रविवार को यूक्रेन की उत्तरी सीमा से अपने हजारों सैनिकों को वापस बुलाने का आदेश रद्द कर दिया। इस तरह रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण की दिशा में एक कदम और बढ़ा लिया है। वहीं व्हाइट हाउस ने यह भी कहा कि यदि रूस, यूक्रेन पर हमला नहीं करने का फैसला लेता है तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं।
भारत ने यूक्रेन स्थित दूतावास कर्मियों के परिजनों को वापस बुलाया
रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव के बीच भारत सरकार ने कीव स्थित भारतीय दूतावास में कार्यरत कर्मचारियों के परिवारों को स्वदेश लौटने के लिए कहा है। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। कीव स्थित भारतीय दूतावास ने भी रविवार को एक बार फिर बयान जारी कर कहा, ‘यूक्रेन में उच्च स्तर के तनाव और अनिश्चितता के माहौल के मद्देनजर उन सभी भारतीय नागरिकों जिनकी उपस्थिति जरूरी नहीं है और सभी भारतीय छात्रों को अस्थायी तौर पर यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जाती है।’
दूतावास ने कहा कि यूक्रेन से क्रमबद्ध और समयबद्ध रवानगी के लिए उपलब्ध वाणिज्यिक और चार्टर्ड उड़ानों से यात्रा की जा सकती है। बयान के मुताबिक, ‘भारतीय छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे चार्टर्ड उड़ानों की नवीनतम जानकारियों के लिए संबंधित स्टूडेंट कांट्रैक्टरों के संपर्क में भी रहें। साथ ही किसी भी नवीनतम जानकारी के लिए दूतावास की वेबसाइट, फेसबुक अकाउंट और ट्विटर अकाउंट भी देखते रहें।’
याद दिला दें कि भारतीय दूतावास ने हफ्ते की शुरुआत में भी यूक्रेन में रह रहे भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए ऐसी ही एडवाइजरी जारी की थी। सूत्रों के मुताबिक, सरकार की अभी तक यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास कर्मियों के परिवार के सदस्यों को वापस लाने के लिए विशेष विमान भेजने की कोई योजना नहीं है। इसकी वजह यह है कि एयर इंडिया वहां से 22, 24 और 26 फरवरी को उड़ान संचालित कर रही है। मालूम हो कि 2020 के आधिकारिक दस्तावेज के मुताबिक यूक्रेन में छोटा, लेकिन जिंदादिल भारतीय समुदाय है। साथ ही वहां लगभग 18 हजार भारतीय छात्र अध्ययनरत हैं।