सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले के मैहर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला ख्यातिलब्ध बाबा अलाउद्दीन खां संगीत समारोह 11 से 13 मार्च तक तीन दिवसीय होगा। संगीत समारोह के आयोजन समिति की शुक्रवार को मैहर नगर पालिका के सभाकक्ष में कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में भव्य आयोजन संबंधी रूपरेखा तय की गई। इस मौके पर सांसद सतना गणेश सिंह, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, समिति के सचिव डॉ कैलाश जैन, संगीत एकेडमी के अधिकारी, मैहर के स्थानीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी तथा आयोजन समिति के सदस्य, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
आयोजन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि मैहर में होने वाले ख्यातिलब्ध समारोह बाबा अलाउद्दीन संगीत समारोह 11, 12 एवं 13 मार्च को आयोजित किया जाए। आयोजन में पद्म विभूषण डॉ अली अकबर खान साहब की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर संगीत समारोह की एक संध्या उन्हें समर्पित करने और एक दिन स्थानीय कलाकारों को भी अवसर प्रदान करने का सुझाव दिया गया। अकादमी द्वारा पूर्व चयनित कलाकारों की सहमति, असहमति तथा नए कलाकारों के चयन के बारे में भी चर्चा की गई। आयोजन समिति द्वारा मैहर में अपनी गरिमा के अनुकूल बाबा उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह के भव्य आयोजन की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। बैठक के अंत में स्वर कोकिला लता मंगेशकर और वरिष्ठ संगीतकार पंडित रामलखन पांडेय की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखा गया। बाद में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सांसद गणेश सिंह के साथ आयोजन समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया।