Sunday , September 22 2024
Breaking News

Falgun: फाल्गुन माह की शुरुआत 17 फरवरी से, जानिए त्याैहाराें के बारे में

Falgun month starts from 17th february know about festivals: digi desk/BHN/ग्वालियर/हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह का अपना महत्व होता है। हिंदू धर्म में माह के नाम नक्षत्रों पर आधारित होते हैं। ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि हिंदू धर्म में माह का बदलना चंद्र चक्र पर निर्भर करता है, चंद्रमा जिस नक्षत्र पर होता है, उस माह का नाम उसी नक्षत्र के आधार पर रखा जाता है। फाल्गुन माह की पूर्णिमा को चंद्रमा फाल्गुनी नक्षत्र में रहता है, इसलिए इस माह को फाल्गुन का माह कहा जाता है। विक्रम संवत में फाल्गुन का माह का बारहवां माह होता है।

इसके बाद चैत्र का माह आता है, जिसे हिंदू नववर्ष की शुरुआता माना जाता है। फाल्गुन माह 17 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो 18 मार्च को समाप्त होगा। फाल्गुन माह का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है, इसमें होली, विजय एकादशी, फुलेरा दूज, महा शिवरात्रि और अन्य त्याैहार मनाए जाते हैं। इस माह को श्रीकृष्ण की पूजा के लिए विशेष फलदायी माना जाता है। इस दौरान श्रीकृष्ण के बाल कृष्ण, युवा कृष्ण और गुरू कृष्ण स्वरूपों की पूजा की जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार फाल्गुन के माह में ही चंद्रदेव का जन्म हुआ था, इसलिए इस माह चंद्र देव की भी पूजा की जाती है। इस माह में दान, पुण्य और तर्पण करना शुभ फलदायक माना जाता हैं।

फाल्गुन माह के व्रत और त्योहार
गणेश चतुर्थी व्रत 19 फरवरी, कालाष्टमी व्रत 23 फरवरी, सीता आष्टमी व्रत 24 फरवरी, विजय एकादशी 26 फरवरी, प्रदोष व्रत 28 फरवरी, महाशिवरात्रि 01 मार्च, अमावस्या 02 मार्च, फुलेरा दूज 04 मार्च, गणेश चतुर्थी व्रत 06 मार्च, कामदा सप्तमी व्रत 09 मार्च, होलाष्टक आरंभ 10 मार्च, आमलकी एकादशी 14 मार्च, भौम प्रदोष व्रत 15 मार्च, होलिका दहन 17 मार्च, होली 18 मार्च काे बनाई जाएगी।
फाल्गुन माह में करें ये प्रयोग
फाल्गुन के पूरे माह श्रीकृष्ण को अबीर गुलाल चढ़ाने से क्रोध में कमी आती है। ऐसे में जिन लोगो को ज्यादा क्रोध आता है, वह ये उपाय करें। अगर किसी व्यक्ति को मानसिक तनाव है तो इस माह सुगंधित जल से स्नान करें और चंदन का तिलक लगाएं। अगर किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधित कोई समस्या है तो इस माह शिव जी को पूरे माह सफेद चंदन चढ़ाएं। अगर किसी को आर्थिक समस्या है तो वह इस पूरे माह लक्ष्मी माता को गुलाब का इत्र या गुलाब चढ़ाएं।

About rishi pandit

Check Also

गुड़हल का फूल पैसों की तंगी करेगा दूर, वास्तु के इन 5 उपायों को आजमाकर तो देखें, खुल जाएगा किस्मत का दरवाजा

वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें आजमाने से आपकी सोई हुई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *