Wednesday , December 25 2024
Breaking News

Satna: जिले के 7 खिलाड़ी राष्ट्रीय कुडो प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कुडो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में सोलन हिमाचल प्रदेश में 14 से 20 फरवरी तक राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता आयोजित की जा री है। इस 12वें कुडो नेशनल फेडरेशन टूर्नामेंट और दूसरे कुडो फेडरेशन कप में जिले के 7 खिलाड़ी अपने-अपने वर्ग में मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए कुडो एसोसिएशन आफ सतना के सचिव और राष्ट्रीय निर्णायक सेंसाई अंबुज सिंह ने बताया कि सतना के होनहार खिलाड़ी ध्रुव प्रताप सिंह, प्रथम कुमार तिवारी, विकास कुशवाहा, सचिन सिंह तोमर, अथर्व गुप्ता, प्रतीक सिंह और नमन उपाध्याय सभी ने स्टेट कुडो चैंपियनशिप सागर में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश टीम में अपनी जगह पक्की की है। प्रदेश टीम, चीफ डॉ सेंसाई एजाज खान के नेतृत्व में इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में भाग लेगी।

ये हैं शामिल 

56 सदस्यीय टीम में सतना के ध्रुव 12 से 13 वर्ष 48 किलो से अधिक भार वर्ग, प्रथम 14 से 15 वर्ष 54 से 58 किलो भार वर्ग, विकास कुशवाहा 15 से 16 वर्ष 54 से 58 किलो भार वर्ग, सचिन और अथर्व 16 से 19 वर्ष पीआई (वजन किलोग्राम एवं हाइट सेंटीमीटर में का योग) कैटेगरी क्रमश 270 एवं प्लस 270, प्रतीक सिंह 19 से 21 वर्ष -250 पी आई एवं नमन सीनियर 21 से 50 वर्ष -240 पी आई में भाग लेंगे। बहरा यूनिवर्सिटी सोलन में आयोजित प्रतियोगिता के आखिरी दिन कुडो वर्ल्ड कप जापान के ट्रायल भी होंगे। जिसमें इस वर्ष के चैंपियन के साथ ही पिछले वर्ष के चैंपियन खिलाड़ी भी भाग लेंगे। जिले के 7 खिलाड़ियों की प्रदेश टीम में जगह बनाने पर कुडो एसोसिएशन आफ सतना के अध्यक्ष रवि शंकर गौरी, उपाध्यक्ष भरत गुप्ता, पद्म रंजन मिश्रा, मनीष मिश्रा, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा, संयोग सिंह परिहार, शिवम सिद्धार्थ भारतीय, कूडो अकादमी की डायरेक्टर अन्नाू रामायण प्रताप सिंह सहित समस्त पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त की है।

About rishi pandit

Check Also

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया का रहा है दबदबा, 14 साल में सिर्फ तीन हार, भारत ने भी चखा है जीत का स्वाद

मेलबर्न भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला गुरुवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *