All high schools and colleges in karnataka ordered to be closed for the next three days over the hijab controversy: digi desk/BHN/बेंगलुरु/हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य में अगले तीन दिनों के लिए सभी हाई स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कर्नाटक हाई कोर्ट के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। मैं छात्रों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं। मैंने स्कूल प्रशासन को निर्देश दिया है कि छात्रों के बीच कोई झड़प न हो। बाहर के सभी संबंधित व्यक्तियों से भड़काऊ बयान न देने की अपील करता हूं। हिजाब विवाद पर कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने आरोप लगाया कि इसके पीछे एसडीपीआई समर्थित कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया है। पूरी जानकारी जांच के बाद पता चलेगी। राज्य में कानून और व्यवस्था बनाए रखी जानी चाहिए।
उधर, हिजाब विवाद पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सभी छात्रों को स्कूल और प्रशासन द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करना चाहिए। अब ये विषय कर्नाटक हाई कोर्ट में है, फैसले का इंतजार कर सकते हैं। राज्य में कानून-व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। हमें यह देखने की जरूरत है कि ये लोग कौन हैं जो छात्रों को भड़का रहे हैं। अगर लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बनती है तो पुलिस देखेगी की स्थिति खराब न हो।
ज्ञात हो कि पिछले माह कर्नाटक के उडुपी और चिक्कमंगलुरु में उस वक्त शुरू हुआ जब कुछ छात्राएं शिक्षण संस्थाओं में हिजाब पहनकर आई थीं। इसके बाद कुंडापुर और बिंदूर के कुछ दूसरे शिक्षण संस्थानों में भी इसी तरह की चीज देखी गई थी। इसके बाद अन्य कालेजों में भी छात्राओं ने इसकी इजाजत मांगी थी। इसके बाद ही इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया। राज्य की सत्ताधारी पार्टी भाजपा का कहना है सरकार शिक्षा व्यवस्था का तालिबानीकरण करने की अनुमति नहीं दे सकती है। वहीं कांग्रेस इस मुद्दे पर खुलकर सरकार के विरोध में उतर आई है।