Friday , November 1 2024
Breaking News

ICAI CA Result 2022: CA फाइनल, फाउंडेशन परीक्षाओं के नतीजे पाने के लिए करें रजिस्ट्रेशन, रिजल्ट 10 फरवरी को

ICAI CA Final and Foundation Result 2022: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ सीए फाइनल या फाइंडेशन की परीक्षाओं के परिणामों का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (आईसीएआई) द्वारा सीए फाउंडेशन और सीए फाइनल दिसंबर 2021 परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा 10 फरवरी की शाम को या 11 फरवरी 2022 को किये जाने की जानकारी साझा की गयी थी। इस बीच आइसीएआइ ने आज, 8 फरवरी 2022 को एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी करते हुए ऐसे सभी छात्र-छात्राओं से ईमेल रजिस्ट्रेशन आमंत्रित किये हैं, जो कि अपना सीए रिजल्ट 2022 घोषित होने के बाद अपने ईमेल आइडी पर पाना चाहते हैं। बता दें कि आईसीएआई के सीसीएम धीरज खंडेलवाल ने हाल ही जानकारी दी थी कि सीए फाइनल और फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणाम 10 या 11 को घोषित होंगे।

कहां करें रजिस्ट्रेशन?

जो छात्र या छात्राएं आइसीएआइ द्वारा दिसंबर 2021 के दौरान विभिन्न तारीखों पर आयोजन सीए फाइनल या फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे उन्हें ईमेल पर रिजल्ट प्राप्त करने के लिए परीक्षा पोर्टल, icaiexam.icai.org पर विजिट करना होगा। फिर अपनी लॉग-इन आइडी व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स अपने ईमेल पर नतीजे प्राप्त करने के लिए अप्लाई कर पाएंगे।

वेबसाइट पर ऐसे देखें सीए रिजल्ट 2022

हालांकि, आइसीएआइ द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, सीधे सीए परीक्षा पोर्टल, icaiexam.icai.org पर रिजल्ट सेक्शन एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से भी परिणाम देख सकेंगे। वैकल्पिक तौर पर स्टूडेंट्स caresults.icai.org और icai.nic.i पर भी अपना सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2021 या सीए फाइनल रिजल्ट 2021 देख पाएंगे। स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि इन पोर्टल पर सम्बन्धित लिंक को क्लिक करके वे रिजल्ट पेज पर जा सकेंगे, जहां उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन और अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद वे अपना परिणाम और स्कोर कार्ड स्क्रीन पर देख सकेंगे।

About rishi pandit

Check Also

कैंसर रोधी दवाओं की खुदरा कीमत में कमी

नई दिल्ली केंद्र सरकार ने कैंसर रोधी दवाओं – ट्रैस्टुजुमाब, ओसिमर्टिनिब और डर्वालुमैब का अधिकतम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *