Indias cheapest electric scooter crayon snow plus launches in-india know price: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देश में जब से ईंधन के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है तब से लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ओर जा रहे हैं। यही वजह है कि कई वाहन निर्माता ईवी प्रोडक्शन पर ध्यान दे रहे हैं। यहां तक कई स्टॉर्टअप कंपनियां भी हैं, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में प्रवेश कर अपना बिजनेस बढ़ाने के साथ साथ बेहतर राइड एक्सपिरिएंस देने के लिए तैयार है। इसी क्रम में स्टार्टअप इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता क्रेयॉन मोटर्स ने मंगलवार को लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर स्नो प्लस लॉन्च किया है।
कीमत और स्पीड
कीमत की बात करें तो, क्रेयॉन स्नो प्लस की कीमत 64,000 रुपये से शुरू होती है। इस ई-स्कूटर को हल्के रफ्तार में गाड़ी चलाने वाले ग्राहकों और कम दूरी सफर तय करने वालों के लिहाज से बनाया गया है, जिसकी टॉप स्पीड केवल 25 किमी प्रति घंटे है। कंपनी ने अपने बयान में बताया कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 250 वॉट की मोटर के साथ आता है।
फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बारें बात करें तो, इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर के अलावा सेंट्रल लॉकिंग, मोबाइल के लिए यूएसबी चार्जिंग, सेंट्रल लॉकिंग और एंटी-थेफ्ट एंड नेविगेशन (जीपीएस) जैसे फीचर्स हैं।
कंपनी का बयान
क्रेयॉन मोटर्स के सह-संस्थापक और निदेशक मयंक जैन ने ई-स्कूटर के लॉन्चिंग के दौरान कहा कि कम स्पीड वाले ई-स्कूटर शहर के अंदर रोजाना इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के जरूरत के हिसाब से बनाया गया है, जो उनकी अपेक्षाओं को इन स्कूटरों से पूरा किया जाता है। इस ई-स्कूटर की खास बात ये है कि इसकी कीमत कम तो है ही साथ ही साथ इसकी मेंटनेंस कास्ट काफी कम होगी।
इस महीने होगी हाई-स्पीड ई-स्कूटर की घोषणा
फिलहाल कंपनी ने अभी शहरी ग्राहकों के लिए लो-स्पीड स्कूटर लॉन्च की है, लेकिन कंपनी का है कि वे अभी हाई-स्पीड ई-स्कूटर की तरफ भी काम कर रहे हैं। क्रेयॉन मोटर्स इस महीने के अंत तक दो नई हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की घोषणा करेगी।
इन जगहों पर स्नो प्लस है उपलब्ध
स्नो प्लस दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, बिहार सहित 100 रिटेल स्थानों पर उपलब्ध है।