सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ कलेक्टर अनुराग वर्मा ने वसंत पंचमी को दिनभर मैहर के प्रवास के बाद सतना लौटकर नदी के पास तिघरा स्थित दयोदय गौशाला का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां यूनिवर्सल केबल लिमिटेड सतना के सौजन्य से निर्मित गौशाला सेट का फीता काटकर लोकार्पण किया। तथा गौशाला परिसर में पवित्र पौधा पाकर का वृक्षारोपण भी किया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत अध्यक्ष परीक्षित राव और यूसीएल के अधिकारी तथा गौशाला के समिति के पदाधिकारी मौजूद थे
सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का तत्परतापूर्वक करें निराकरण, कलेक्टर ने ली राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों की बैठक
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने मैहर तहसील कार्यालय के पटवारी सभाकक्ष में मैहर तहसील के राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों की बैठक लेकर राजस्व के कार्यों, सीएम किसान निधि के किसानों के सत्यापन, सीमांकन, नामांतरण, फसल गिरदावरी और सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की। इस मौके पर एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा, तहसीलदार मानवेंद्र सिंह भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि जिले में सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों में सर्वाधिक संख्या में राजस्व विभाग के ही प्रकरण लंबित है। राजस्व का मैदानी अमला राजस्व निरीक्षक और पटवारी सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का तत्परतापूर्वक निराकरण करें तो राजस्व प्रकरण तेजी से कम होंगे। उन्होंने कहा कि समयावधि वाली राजस्व सेवाओं का निस्तारण निर्धारित समयावधि में करें ताकि सीमांकन, नामांतरण आदि के प्रकरण समयवाह्य नहीं हों। कलेक्टर ने कहा कि पटवारी सप्ताह में अपने हल्के में रहने के निर्धारित दिवस में फील्ड में अवश्य जाएं और ग्राम पंचायत में बैठकर लोगों के राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण करें।