Reliance industries bought most expensive car for mukesh ambani know price: digi desk/BHN/मुंबई/ देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआइएल) ने अपने चेयरमैन और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी के लिए 13.14 करोड़ रुपये मूल्य की राल्स रायस कार खरीदी है। इस कार के लिए वीआइपी नंबर पर ही कंपनी ने 12 लाख रुपये खर्च किए हैं, जिसका आखिरी चार अंक “0001” है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) अधिकारियों के अनुसार यह संभवतः भारत में खरीदी गई अब तक की सबसे महंगी कार है। राल्स रायस की कलीनन पेट्रोल माडल की इस हैचबैक कार का पंजीकरण दक्षिणी मुंबई के तारदेव आरटीओ में इस वर्ष 31 जनवरी को हुआ है।
यह कार वर्ष 2018 में लांच की गई थी और तब इसकी शुरुआती कीमत 6.95 करोड़ रुपये थी। लेकिन मुकेश अंबानी के लिए कार में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जिससे इसकी कीमत करीब दोगुना हो गई है। आरटीओ अधिकारियों ने कहा कि इस कार के लिए कंपनी ने एकमुश्त 20 लाख रुपये पंजीकरण टैक्स तथा 40,000 रुपये सड़क सुरक्षा टैक्स दिया है।