Monday , November 11 2024
Breaking News

Earthquake: जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर निकले लोग

Earthquake in Jammu Kashmir: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ आज सुबह करीब 9.26 बजे जम्मू कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। साथ ही राजधानी दिल्ली व एनसीआर के अलावा भी देश के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप सुबह 9 बजकर 46 मिनट के करीब आया। दिल्ली-एनसीआर में लोगों को करीब 15-20 सेकंड तक धरती में कंपन महसूस हुई।

फिलहाल जान माल की हानि की सूचना नहीं
भूकंप के झटके महसूस होने के बाद दिल्ली एनसीआर और जम्मू कश्मीर में भी कई कई जगहों पर लोग घरों से बाहर निकल आए। नोएडा में भी लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। जम्मू के कई जिलों में भी लोगों को धरती में कंपन महसूस हुई।
अफगानिस्तान में भूकंप का केंद्र
प्रारंभिक सूचना के अनुसार आज आए भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में बताया जा रहा है। इस कारण भूकंप की तीव्रता जम्मू कश्मीर में ज्यादा महसूस की गई। कश्मीर पंजाब, दिल्ली में भूकंप की झटके महसूस किए गए हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदकुश पर्वतों के बीच बताया जा रहा है।

About rishi pandit

Check Also

दिल्ली वायु प्रदूषण में मामूली गिरावट, 335 दर्ज किया गया औसत एक्यूआई

नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के वायु प्रदूषण में पिछले कुछ दिनों में लगातार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *