Saturday , December 28 2024
Breaking News

बॉलीवुड ड्रग्स केस में अर्जुन रामपाल के घर की तलाशी, कल फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को किया था गिरफ्तार

drugs case: mumbai/ बॉलीवुड ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की कार्रवाई जारी है। खबर है कि सोमवार को अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर की तलाशी ली जा रही है। इससे पहले एनसीबी ने रविवार को फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के घर पर छापा मारा था और घंटों की सर्चिंग के बाद शाम को उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया था। शनिवार रात से मुंबई में एनसीबी की कार्रवाई जारी है। इस दौरान कई स्थानों पर छापा मारा गया। कुछ ड्रग पेडवर को भी पकड़ा गया है। अलग अलग स्थानों पर हुई छापामारी में 717 ग्राम गांजा, 74.1 ग्राम चरस और 95.1 ग्राम एमडी बरामद हुई थी।

बढ़ सकती हैं फिरोज नाडियाडवाला की मुश्किलें

फिरोज नाडियाडवाला को भी समन जारी किया गया है और माना जा रहा है कि उनसे पूछताछ की जाएगी। रविवार को फिल्म प्रोड्यूसर की पत्नी शबाना सईद को उनके मुंबई स्थित घर से दो गवाहों की मौजूदगी में गिरफ्तार कर लिया था। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद यह ड्रग्स केस खुला था। अब तक दीपिका पादूकोण समेत कई नामी हस्ति्यो से पूछताछ हो चुकी है। बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया है जो नशे का कारोबार कर रहे थे। एनसीबी के अधिकारियों का कहना है कि अभी कई नामी लोग इस केस में सामने आएंगे।

About rishi pandit

Check Also

प्रशांत नील ने सलार 2 के एक गेम-चेंजिंग सीन के बारे में खुलासा किया

मुंबई, दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक प्रशांत नील ने फिल्म सलार 2 के एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *