MP Board Exam: digi desk/BHN /भोपाल/ मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा नियत कार्यक्रम अनुसार ही होंगी। मध्य प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने मंगलवार को एक वीडियो जारी की इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा 18 फरवरी 2022 से और कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी 2022 से आयोजित की जाएगीं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली है। सभी विद्यार्थी पूरे मनोयोग, उत्साह और मेहनत से परीक्षा की तैयारी करें। मैं सभी को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने हेतु अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं।
मध्य प्रदेश में कोरोना केस कम होने के बाद आज से फिर स्कूल खोल दिए गए हैं। इसके पहले कहा जा रहा था कि परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है, लेकिन आज स्कूली शिक्षा मंत्री ने यह साफ कर दिया कि एमपी बोर्ड की परीक्षाएं समय पर ही होंगी।