सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ विंध्य जकीरा मैदान घूरडांग में खेले जा रहे स्वर्गीय अर्जुन सिंह बघेल (लालन) स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 के फाइनल मैच जूनियर वर्ग के फाइनल मैच में मॉर्निंग स्टार ने 108 रनों से मैच जीता । इस मैच में मॉर्निंग स्टार की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए विराट ने 82 रन बनाए वही ब्रदर्स क्लब की ओर से बीके ने तीन विकेट लिए।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच विराट रहे । वहीं सीनियर वर्ग के मैच में श्रीराम क्लब नागौद व बमुरहा ब्लास्टर्स के बीच मैच खेला गया जिसमें श्रीराम क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए 124 रन बनाए और जवाब में उतरी ब्लास्टर्स की टीम ने 7 विकेट शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया । इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच मेहुल सिंह रहे जिन्होंने 29 रन बनाए साथ ही 3 विकेट भी लिए । जूनियर वर्ग में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट विराट रहे वहीं सीनियर वर्ग के मैचों में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट गुड्डू भाईजान रहे। मैच के मुख्य अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी एवं कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजभान सिंह बघेल तथा एनएसयूआई जिलाध्यक्ष भूप सिंह चंदेल रहे। इस टूर्नामेंट के संरक्षक कृष्ण कुमार सिंह (भैया दादा ) एवं लालमणि की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।