Monday , May 13 2024
Breaking News

Cricket: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वन-डे सीरीज की टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को टीम में किया गया शामिल 

Rohit sharma came back team announced for t-20 and odi against west indies: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टीम में कुलदीप यादव की बाद वापसी हुई है। रबि बिश्नोई को वनडे और टी20 दोनों ही टीम में मौका दिया गया है। भारतीय चयनकर्ताओं ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों फार्मेट की टीम का चयन किया। चोट के बाद वापसी कर रहे रोहित शर्मा इस सीरीज में पहली बार बतौर फुल टाइम वनडे कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे।

सीरीज में स्पिनर कुलदीप यादव को वापसी करने का मौका दिया गया है जबकि आर अश्विन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छे प्रदर्शन से प्रभाव छोड़ने वाले रवि बिश्नोई को दोनों ही फार्मेट में चयनकर्ताओं ने मौका दिया है। रिषभ पंत को भी दोनों ही फार्मेट में रखा गया है जबकि इशान किशन बतौर विकेटकीपर टी20 टीम का हिस्सा हैं। अनुभवी भवनेश्वर कुमार को वनडे से बाहर रखा गया है जबकि टी20 टीम में बनाए रखा गया है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला लिया गया है।

वनडे सीरीज के लिए टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, रितुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान

टी-20 सीरीज के लिए टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वेंटकेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंग्टन सुंदर, मोम्मद सिराज, भुवनेश्वर कु्मार, आवेश खान, हर्षल पटेल

About rishi pandit

Check Also

पुलवामा में वोटिंग के लिए लंबी-लंबी कतारें, श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए डाला जा रहा वोट

नई दिल्ली तेलंगाना में सभी 17 लोकसभा सीटों पर सोमवार सुबह सात बजे से वोटिंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *