Saturday , May 18 2024
Breaking News

नोटबंदी के चार साल: PM Modi ने कहा-देश में काला धन घटा, टैक्‍स संग्रह सुधरा

note bandi: newdelhi/ देश में नोटबंदी हुए आज 4 साल पूरे हो गए हैं। 8 नवंबर, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्र के नाम संबोधन में नोटबंदी की घोषणा की थी। इसके चलते पांच सौ रुपए एवं एक हज़ार रुपए के नोटों को चलन से बाहर किए जाने की घोषणा की गई थी। हालांकि इस फैसले के चलते विपक्ष तभी से केंद्र सरकार पर हमलावर रहा है लेकिन प्रधानमंत्री समेत सभी मंत्रियों ने इस निर्णय को देश हित में बताया एवं कहा है ि‍कि इससे देश में नया आर्थिक सुधार हुआ है। नोटबंदी की चौथी सालगिरह के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि सरकार के इस कदम से काले धन को कम करने में मदद मिली। नोटबंदी के चलते टैक्स के मोर्चे पर बेहतर अनुपालन देखने को मिला और पारदर्शिता में भी इजाफा हुआ। इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नोटबंदी से कालेधन पर अभूतपूर्व तरीके से अंकुश लगा और टैक्स संग्रह की दिशा में बेहतर अनुपालन देखने को मिला। प्रधानमंत्री ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि नोटबंदी से कालेधन पर अंकुश लगा और टैक्‍स संग्रह के मोर्चे पर बेहतर अनुपालन देखने को मिला। यही नहीं इससे पारदर्शिता में भी इजाफा हुई। पीएम मोदी ने हैशटैग DeMolishing Corruption का भी इस्‍तेमाल किया और कहा कि नोटबंदी के नतीजे राष्ट्रीय प्रगति के लिए बहुत फायदेमंद रहे हैं। इस ट्वीट के साथ ही प्रधानमंत्री ने एक ग्राफिक्‍स का भी इस्‍तेमाल किया। इसमें बताया गया है कि कैसे नोटबंदी ने टैक्‍स संग्रह के मोर्चे पर शानदार काम किया।

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा, “भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के अपने वादे को पूरा करने के लिए, मोदी सरकार ने आज से 4 साल पहले, आज ही के दिन डिमोनेटाइजेशन लागू किया था। यह ब्लैक मनी पर एक अभूतपूर्व हमला था, इस कदम ने बेहतर कर अनुपालन और डिजिटल अर्थव्यवस्था को एक बड़ा सहारा दिया। ” सीतारमण ने कहा कि डिमोनेटाइजेशन के बाद पहले चार महीनों में 900 करोड़ रुपये की अघोषित आय जब्त की गई थी। और पिछले तीन वर्षों में, 3,950 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के बाद के सर्वेक्षण में कई करोड़ रुपये की अघोषित आय का खुलासा हुआ, ऑपरेशन क्लीन मनी ने अर्थव्यवस्था को औपचारिक बनाने में मदद की, उन्होंने कहा। सीतारमण ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “प्रदर्शन ने न केवल पारदर्शिता लाई और कर आधार को चौड़ा किया, बल्कि इसने नकली मुद्रा पर अंकुश लगाया और प्रचलन में वृद्धि हुई।”

About rishi pandit

Check Also

संविधान पीठ का फैसला कम संख्या वाली पीठों पर बाध्यकारी: उच्चतम न्यायालय

संविधान पीठ का फैसला कम संख्या वाली पीठों पर बाध्यकारी: उच्चतम न्यायालय संदेशखाली में ही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *