A young man dancing to the tunes of dj in betul died on the dance floor mourning at the wedding ceremony: digi desk/BHN/बैतूल/कहते हैं कि मौत कब कहां आ जाए, इसके बारे में कोई नहीं कह सकता है। खुशियों के बीच दिल को झकझोर देने वाली ऐसी ही एक घटना बैतूल जिले के ग्राम जामुनढाना में शनिवार रात में सामने आई। जहां एक शादी समारोह में नाचते-नाचते युवक की मौत हो गई। वह नाचते वक्त ऐसे जमीन पर गिरा कि फिर दोबारा नहीं उठ सका। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। एक मिनट पहले वह खुशी-खुशी नाचने में इतना मशगूल था कि किसी ने सोचा भी नहीं था कि ऐसा हो सकता है। शादी की खुशियों के बीच इस घटना से मातम छा गया।
बताया गया है कि जामुनढाना गांव में शनिवार की रात एक शादी समारोह चल रहा था। इसी दौरान गांव का 28 वर्षीय अंतुलाल उइके वहां पर डीजे की धुन पर नाचने लगा। वह अकेला ही कुछ देर तक नाचता रहा और वहां मौजूद लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। कुछ ही पल में वह लहराते हुए जमीन पर गिर गया। लोगों को यह लगा कि उसको चक्कर आया है। या फिर नशे में होने के कारण वह जमीन पर गिर गया है। जब उसके शरीर मे कोई हरकत नही हुई तो लोगों ने उसे देखा और पानी के छींटे चेहरे पर मारे। सांस न चलने पर किसी अनहोनी की आशंका से 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची 108 से तत्काल अंतुलाल को जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल में चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने आशंका जताई है कि ह्र्दयगति रुक जाने से अंतुलाल की मौत हुई है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद मौत का वास्तविक कारण ज्ञात हो पाएगा। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।