Thursday , May 16 2024
Breaking News

Corona Alert In MP: मध्‍य प्रदेश में कोरोना के 6380 नए मरीज मिले, 8 % पहुंची संक्रमण दर

Horrific speed of corona 6380 new corona patients found in madhya pradesh infection rate reached eight percent: digi desk/BHN/भोपाल/प्रदेश में एक दिन के भीतर ही कोरोना मरीजों की संख्या एक हजार से ज्यादा बढ़ गई है। शुक्रवार को 5315 मरीज मिले थे, जबकि शनिवार को 82,703 सैंपल की जांच में 6380 मरीज मिले हैं। जांचे गए सैंपलोें में 7.7 फीसद पाजिटिव आए हैं। प्रदेश में 28 दिसंबर को 30 मरीज मिले थे।इसके बाद से मरीजों की संख्या और संक्रमण दर लगातार बढ़ते हुए इस स्तर पर पहुंची है। हालांकि, राहत की बात यह है कि प्रदेश में 30,109 सक्रिय मरीजों में से 588 यानी दो फीसद से कम ही अस्पतालों मंें भर्ती हैं। हफ्ते भर पहले यह आंकड़ा चार फीसद तक था। हमीदिया अस्पताल के छाती व श्वास रोग विभाग के सह प्राध्यापक डा. पराग शर्मा ने बताया कि तीसरी लहर की शुरुआत में लोगों में डर ज्यादा था, इसलिए वह अस्पतालों में भर्ती हो रहे थे। अब डर कम होने से घर पर रहना ही पसंद कर रहे है।

कुल मरीजों में 47 फीसद इंदौर व भोपाल में

शनिवार को प्रदेश में मिले कोरोना मरीजों में इंदौर में 1852 और भोपाल के 1175 हैं। यानी कुल मरीजोें में 47 फीसद इन्हीं दोनों शहरों में हैं। ग्वालियर में 756 और जबलपुर में 442 मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा 8940 सक्रिय मरीज भी इंदौर में हैं। इसके बाद 5623 मरीज भोपाल, 3553 ग्वालियर और 2137 सक्रिय मरीज जबलपुर में हैं। कुल मरीजों में 98 फीसद होम आइसोेलेशन में हैं। निजी एवं सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से 166 भोपल में और 177 इंदौर में हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

होली पर हों रेडी इन कलरफुल फैशन टिप्स के साथ, दिखेंगी स्टाइलिश

होली पर रंग खेलने के साथ ही अगर आपने अभी तक आफ्टरपार्टी के बारे में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *