Saturday , May 18 2024
Breaking News

Bihar Election 2020: पूर्णिया में CISF जवानों पर मतदाताओं ने किया हमला, हवाई फायरिंग की चुनाव आयोग ने नहीं की है पुष्टि

bihar election: patna/ बिहार चुनाव 2020 के आखिरी चरण का मतदान जारी है. सुबह से जारी मतदान में पूर्णिया में मतदाताओं और जवानों के बीच भिडंत हो गई जिसमें पुलिस को हवाई फायर करना पड़ा. वहीं दो मतदाताओं की गिरफ्तारी भी की गइ है.

मतदाताओं ने कतार तोड़ना शुरू किया तो बढ़ा विवाद

दरअसल, पूर्णिया जिला के मरंगा थाना अंतर्गत सतकोदरिया पंचायत के अलीनगर बूथ संख्या 282 पर बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने पहुंचे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात जवानों ने मतदाताओं को लाइन में लगने की सलाह दी. अचानक मतदाताओं ने कतार तोड़ना शुरू कर दिया. जिसे लेकर जवानों ने समझाया. लेकिन मतदाता और जवानों के बीच इसे लेकर विवाद बढ़ना शुरू हो गया और मतदाताओं ने जवानों पर हमला बोल दिया. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की और दो मतदाताओं की गिरफ्तारी भी की गइ है. बता दें कि हवाई फायरिंग की अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है

About rishi pandit

Check Also

संविधान पीठ का फैसला कम संख्या वाली पीठों पर बाध्यकारी: उच्चतम न्यायालय

संविधान पीठ का फैसला कम संख्या वाली पीठों पर बाध्यकारी: उच्चतम न्यायालय संदेशखाली में ही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *