Saturday , November 23 2024
Breaking News

CG Corona Update: 6,015 नए केस, दो विधायक, डीएसपी समेत 20 पुलिसकर्मी संक्रमित

Corona in chhattisgarh 6015 new cases two mlas 20 police including dsp infected: digi desk/BHN/रायपुर/ छत्‍तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 2,020 समेत राज्य में कुल 6,015 कोरोना संक्रमित हुए हैं। वहीं सात लोगों की मौत हुई है। राजधानी में डीएसपी, एसआइ समेत 20 पुलिसकर्मी पाजिटिव आए हैं। संदेह के आधार पर 100 से अधिक पुलिस कर्मियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।

इधर दुर्ग जिले में विधायक देवेंद्र यादव, विद्यारतन भसीन, भिलाई नगर महापौर नीरज पाल संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दुर्ग में 673, कोरबा में 520, बिलासपुर में 459, रायगढ़ में 454, जांजगीर-चांपा में 281 समेत अन्य जिलों में संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो समुदाय में संक्रमण पूरी तरह फैल चुका है। इसे लेकर राज्य में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

9.51 फीसद जा पहुंचा पाजिटिविटी दर

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 9.51 फीसद पाजिटिविटी दर जा पहुंचा है। एक दिन में 63,221 सैंपल जांचे गए हैं। वहीं राज्य भर में 28,797 कोरोना के मरीज सक्रिय हैं। हालांकि अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों की संख्या 200 के करीब ही है। कोरोना के सर्वाधिक मामले आने के साथ ही रायपुर जिला प्रदेश का हाटस्पाट बन गया है। जहां लगातार सर्वाधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। यहां पर 8553 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

फैला ओमिक्रोन, नए वैरिएंट की आशंका में चार के सैंपल जीनोम को

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की पुष्टि के लिए राज्य की तरफ से हर दिन पांच फीसद पाजिटिव सैंपल भुवनेश्वर भेजे जा रहे हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों ने दावा किया है कि राज्य में सामने आने वाले के केस ओमिक्रोन ही है। इधर आंबेडकर अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कोरोना संक्रमित चार गंभीर रोगियों के सैंपल भी जीनोम जांच को भेजे गए हैं। अस्पताल में क्रिटिकल केयर विभाग विभागाध्यक्ष डा. ओपी सुंदरानी ने बताया कि ओमिक्रोन में सांंस से संबंधित समस्याएं नहीं है। लेकिन इन मरीजों के फेफड़ों में संक्रमण व सांस की दिक्कतें हैं। ऐसे में कोई और नए वैरिएंट की आशंका है।

प्रदेश में पिछले पांच दिनों में मिले केस

  • जनवरी – राजधानी – राज्य
  • 09 – 890 – 2502
  • 10 – -1185- 4120
  • 11 – 1454 -5151
  • 12 – 1785 – 5476
  • 13 – 2020 – 6015

अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत

मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं। कम्युनिटी स्प्रेड मान सकते हैं। आशंका है कि केस और तेजी के साथ बढ़ेंगे। इसलिए अब और अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। -डा. सुभाष मिश्रा, राज्य नोडल अधिकारी कोरोना नियंत्रण अभियान

About rishi pandit

Check Also

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का किया लोकार्पण

रायपुर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज बिलासपुर में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का लोकार्पण किया। 14 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *