Sunday , November 24 2024
Breaking News

UP: प्राइवेट कर्मचारी को कोविड संक्रमित होने पर मिलेगी 7 दिनों की छुट्टी, नहीं कटेगी सैलरी, सरकार का ऐलान

Corona guidelines private employee get 7 days leave if covid positive salary will not deducted: digi desk/BHN/नई दिल्ली/   उतर प्रदेश में कोविड 19 के बढ़ते मामलों के देखते हुए योगी सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक प्राइवेट क्षेत्र के कर्मचारी के संक्रमित होने पर 7 दिनों का अवकाश दिया जाएगा। इस दौरान उसकी सैलरी भी नहीं काटी जाएगी। सीएम योगी ने कंपनियों से वर्क फ्रॉम होम कराने का जोर दिया है।

सीएम ने की समीक्षा बैठक

नई गाइडलाइंस के मुताबिक सभी प्राइवेट और सरकारी दफ्तर में 50% कर्मचारी आ सकते हैं। मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखनऊ में टीम-09 के साथ बैठक में कोविड के हालात पर समीक्षा की। उन्होंने सभी ऑफिस में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना के निर्देश दिए। कहा कि जांच के बिना किसी को प्रवेश नहीं दिया जाए।

स्विमिंग पूल और जिम बंद

इधर जनपद कानपुर नगर में कोविड के एक हजार से अधिक मामले सामने आए। जिसके बाद नए दिशानिर्देश तत्काल प्रभाव से लागू किए गए। स्विमिंग पूल, वाटर पार्क एवं जिम बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट, होटल, सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा।

पिछले 24 घंटे में 8334 नए मामले

वहीं राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,334 नए मामले सामने आए हैं। 335 लोग डिस्चार्ज हुए और 4 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 33946 है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि राज्य में रविवार को 201465 सैंपल की जांच की गई। अब तक कुल 9,38,53,350 सैंपल की जांच की जा चुकी है। उन्होंने कहा, 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में 13,23,06,731 लोगों को पहली खुराक दी गई। यह कुल योग्य आबादी का 89.75 प्रतिशत है।

इतनी लगी प्रीकॉशन डोज अब तक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में प्रीकॉशन डोज की कल कुल 9,84,676 खुराक लगाई गई। जिसमें से हेल्थकेयर वर्कर्स को 5,19,604, फ्रंटलाइन वर्कर्स को 2,01,205 और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को 2,63,867 तीसरी वैक्सीन लगी है। सरकार के अनुसार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 156.71 करोड़ से अधिक वैक्सीन उपलब्ध कराई गई।

About rishi pandit

Check Also

फिर ट्रेन पलटाने की कोशिश, पीलीभीत-बरेली रेलवे लाइन ट्रैक पर रखा सरिया इंजन से टकराया

पीलीभीत. बरेली जाने वाली रेलवे लाइन पर अराजकतत्वों ने लोहे की सरिया फंसा दी। रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *